मुंबई। सर्जिकल स्ट्राईक के मार्फत पाकिस्तान की कमर तोडऩे का काम भारतीय सेना व प्रधानमंत्री मोदी ने किया है। इसलिए हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का और भारतीय सेना का अभिनंदन करते हैं।
यह उद्गार शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने शिवाजी मैदान पर शिवसेना की स्थापना दिवस पर आयोजित दशहरा रैली को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
उद्धव ठाकरे ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राईक के बाद कई लोगों ने सबूत मांगना शुरु किया। इन लोगों पर देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना पर अविश्वास दिखाया जाना किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए।
उद्धव ठाकरे ने कहा कि मराठा समाज को आरक्षण किसी भी तरीके से अन्य आरक्षण को नुकसान पहुंचाए बिना दिया जाना जरुरी है। हालांकि उद्धव ने अपने दादा की कहानी सुनाकर कहा कि आरक्षण अगर आर्थिक आधार पर दिया जाए तो सर्वोत्तम रहेगा।
इसी प्रकार उद्धव ने कहा कि वह अच्छे को अच्छा कहने में किसी भी तरह का परहेज नहीं करते हैं। राज्य में मुंबई महानगरपालिका चुनाव के लिए भाजपा की ओर से अपने दम पर चुनाव लडऩे संबंधी बयान पर उद्धव ने कहा कि मुख्यमंत्री को किसी एक नेता को आगे करना चाहिए।
अगर भाजपा अकेले चुनाव लडऩा चाहती है तो इसके लिए भी शिवसेना तैयार है, लेकिन इसकी पहल शिवसेना की ओर से नहीं की जाएगी।
उद्धव ठाकरे ने कहा कि राज्य की खराब हो रही हालत पर यहां की सरकार को ध्यान देना जरुरी है, नहीं तो अराजकता फैल सकती है। सिर्फ अखबारों में महाराष्ट्र आगे जा रहा है संबंधी विज्ञापनों से लाभ नहीं होने वाला है।
शिवसेना अध्यक्ष ने शिवसेना के पचास साल पूरे होने पर कहा कि शिवसेना आगे भी इसी जोश के साथ आगे बढ़ते रहेगी। उन्होंने यहां उपस्थित शिवसैनिकों को दशहरा की शुभकामना दी और भावुक अंदाज में कुछ यादों को अपने भाषण में जोडऩे का प्रयास भी किया।
https://www.sabguru.com/several-injured-minor-scuffle-bjp-shiv-sena-activists-mulund/
https://www.sabguru.com/rss-workers-route-march-with-new-uniform-in-nagpur/