Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
kanpur judicial magistrate pratibha gautam death case
Home Breaking महिला जज की हत्या में आरोपी पति पर बढ़ेगी अजन्मे शिशु हत्या की धारा

महिला जज की हत्या में आरोपी पति पर बढ़ेगी अजन्मे शिशु हत्या की धारा

0
महिला जज की हत्या में आरोपी पति पर बढ़ेगी अजन्मे शिशु हत्या की धारा
kanpur judicial magistrate pratibha gautam death case
kanpur judicial magistrate pratibha gautam death case
kanpur judicial magistrate pratibha gautam death case

कानपुर। महिला जज की हत्या के मामले में कानपुर पुलिस की घोर लापरवाही देखने को मिली है।

पुलिस ने पति पर हत्या का तो मुकदमा दर्ज किया, लेकिन पेट में पल रहे अजन्मे शिशु की हत्या की धारा लगाना ही मुनासिब नहीं समझा। लापरवाही सामने आने पर अब एसएसपी ने चार्जशीट में धारा बढ़ाए जाने की बात कही है।

कानपुर देहात में तैनात महिला ज्यूडीशियल जज प्रतिभा गौतम का शव कानपुर के सर्किट हाउस में स्थित सरकारी आवास में रविवार को मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में 16 चोटें, गला कसकर हत्या सहित महिला जज के गर्भवती होने की पुष्टि हुई।

murder mystery of jugdicial magistrat Pratibha Gautam
murder mystery of jugdicial magistrat Pratibha Gautam

पुलिस जांच में जज की हत्या पति द्वारा किए जाने का मामला प्रकाश में आया। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी पति को जेल भेज दिया।

मुकदमा दर्ज करने में कैन्ट पुलिस द्वारा लापरवाही उस वक्त सामने आईं, जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी पुलिस ने आरोपी पर अजन्मे शिशु की हत्या की धारा 315 व 316 बढ़ाई ही नहीं।

थाना पुलिस की लापरवाही पर देर से ही सही एसएसपी शलभ माथुर ने संज्ञान लिया और महिला जज सहित गर्भ में पल रहे शिशु की हत्या का भी जिम्मेदार आरोपी पति ही है।

उन्होंने कहा कि अब विवेचक द्वारा चार्जशीट में धारा बढ़ाई जाएगी। मुकदमे की जल्दबाजी को लेकर उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने से पहले ही मुकदमा दर्ज किया जा चुका था, जिसके चलते यह क्लियर नहीं था की वह गर्भवती भी है।