जयपुर। आईपीएल चैयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा है कि जब तक सरकार अनुमति नहीं देगी, तब तक भारत-पाकिस्तान की टीमों के बीच मैच नहीं हो सकेगा। वह यहां गुरूवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
शुक्ला ने लोढ़ा समिति की सिफारिशों को लागू किए जाने के सवाल पर कहा कि 15 अक्टूबर को बीसीसीआई की विशेष सभा बुलाई गई है। इसमें सभी सदस्यों समिति की सिफारिशों पर चर्चा करेंगे और जो निर्णय लेंगे वह 17 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के दौरान पेश करेंगे।
उनसे जब राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) में लोढ़ा समिति की सिफारिशों को लागू करने और उसके हलफनामा स्वीकार करने के संदर्भ में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि फिलहाल आरसीए निलंबित संस्था है और ये किसी कारण से निलंबित है।
उन्होने ललित मोदी के बेटे रूचिर मोदी के अध्यक्ष बनने के बाद आरसीए के निलंबन खत्म करने के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि ये सब काल्पनिक बातें है और जब ये धरातल होगी तब की तब देखी जाएगी।
यह भी पढें
क्रिकेट की और न्यूज पढने के लिए यहां क्लीक करें
https://www.sabguru.com/india-and-new-zealand-team-arrives-in-dharamsala-for-1st-odi/
https://www.sabguru.com/virat-kohli-remains-steady-number-two-position-icc-odi-rankings/
https://www.sabguru.com/india-vs-new-zealand-suresh-raina-ruled-1st-odi-dharamsala-due-viral-fever/