लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार को 26 पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिये। इस फेरबदल में 11 वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी और 15 उप जिलाधिकारी स्तर के अधिकारी शामिल हैं।
शासन द्वारा जारी तबादला सूची के अनुसार मीरजापुर के स्थानान्तरणाधीन अपर मण्डलायुक्त शुभ्रान्त कुमार शुक्ल को प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी लखनऊ में अपर निदेशक बनाया गया है।
फिरोजाबाद के मुख्य विकास अधिकारी बनाकर भेजे गये संयुक्त आवास आयुक्त जंग बहादुर यादव का भी स्थानान्तरण निरस्त कर दिया गया है। वह संयुक्त आवास आयुक्त बने रहेंगे।
स्थानान्तरणाधीन मुरादाबाद के संभागीय खाद्य नियंत्रक प्रभान्शु कुमार श्रीवास्तव को फिरोजाबाद का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है।
इसी तरह स्थानान्तरण पर चल रहे बांदा के नगर मजिस्ट्रेट भगवान शरण अब झांसी में उप निदेशक मण्डी परिषद होंगे।
अध्यक्ष राजस्व परिषद लखनऊ के स्टाफ आफिसर के पद पर तैनात राजेश कुमार राय को लखनऊ मण्डल का अपर आयुक्त बनाया गया है। रामेश्वर नाथ तिवारी अब बांदा के नए नगर मजिस्ट्रेट होंगे।
बरेली में अब तक उप जिलाधिकारी के पद पर तैनात ओम प्रकाश द्वितीय को रामपुर में नगर मजिस्ट्रेट बनाया गया है।
वाराणसी के अपर जिलाधिकारी प्रोटोकाल और कानून व्यवस्था शत्रुघ्न सिंह हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय कानपुर के कुलसचिव बनाए गए हैं।
उनकी जगह गाजीपुर के मुख्य राजस्व अधिकारी विद्याशंकर सिंह को वाराणसी का नया अपर जिलाधिकारी प्रोटोकाल और कानून व्यवस्था बनाकर भेजा गया है।
कानपुर नगर के अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व ज्ञानेश्वर त्रिपाठी को लखनऊ स्थित खाद्य प्रसंस्करण निदेशालय में अपर निदेशक बनाया गया है।
प्रतीक्षारत संजय चौहान कानपुर नगर के नए अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व होंगे। इसके अलावा शासन ने आज 15 उपजिलाधिकारियों को एक जिले से दूसरे जिले में तैनात किया है।