Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Elephant injured after being hit by train near railway junction at Haridwar-Dehradun route
Home Breaking हरिद्वार-देहरादून के बीच रेल हादसा, 4 घंटे के रेस्क्यू के बाद यातायात बहाल

हरिद्वार-देहरादून के बीच रेल हादसा, 4 घंटे के रेस्क्यू के बाद यातायात बहाल

0
हरिद्वार-देहरादून के बीच रेल हादसा, 4 घंटे के रेस्क्यू के बाद यातायात बहाल
Elephant injured after being hit by train near railway junction at Haridwar-Dehradun route
Elephant injured after being hit by train near railway junction at Haridwar-Dehradun route
Elephant injured after being hit by train near railway junction at Haridwar-Dehradun route

देेहरादून। शनिवार सुबह राजाजी नेशनल पार्क की मोतीचूर क्षेत्र में रेल हादसा हो गया। हरिद्वार-देहरादून रेलवे ट्रैक पर एक हाथी के आ जाने से यातायात घंटों रुका रहा।

इसी दौरान नंदादेवी स्पेशल एक्सप्रेस की चपेट में आने से हाथी भी गंभीर रूप से घायल हो गया। करीब चार घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद हरिद्वार-देहरादून रेलवे ट्रैक पर यातायात बहाल किया गया।

जानकारी के मुताबिक सुबह तड़के मोतीचूर वन के क्षेत्र में एक हाथी रेलवे ट्रैक पर आ गया और यहां से गुजर रही नंदा देवी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से हाथी घायल हो गया। हाथी करीब 125 मीटर तक रगड़ता हुआ गया।

ट्रेन के गुजर जाने के बाद हाथी फिर से ट्रेक पर आ गया। इस दौरान अन्य हाथियों ने भी ट्रैक पर आकर डेरा डाल दिया। सूचना पर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने हाथी को ट्रैक से हटाया। डॉक्टरों की टीम घायल हाथी का उपचार कर रही है।