Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Varanasi tragedy : 25 dead in stampede, identification of 24 people
Home Breaking वाराणसी हादसा: भगदड़ में मरे 25 में 24 लोगों की हुई पहचान

वाराणसी हादसा: भगदड़ में मरे 25 में 24 लोगों की हुई पहचान

0
वाराणसी हादसा: भगदड़ में मरे 25 में 24 लोगों की हुई पहचान
Varanasi tragedy : 25 dead in stampede
Varanasi tragedy : 25 dead in stampede
Varanasi tragedy : 25 dead in stampede

वाराणसी। वाराणसी जिला प्रशासन ने थाना रामनगर क्षेत्र में जयगुरूदेव के जुलूस की भगदड़ में मरे 25 लोगों में 24 शवों की पहचान कर ली गई है।

बीएचयू के ट्रामा सेंटर और रामनगर के अस्पताल में शवों को रखा गया था, इसमें से अधिकांश शवों को उनके परिजन ले जा चुके है।

बता दें कि राजघाट पुल पर रामनगर की तरफ अचानक भीड़ में भगदड़ मच गयी, जिससे 20 महिलाएं व 4 पुरूषों की मृत्यु हो गई। अभी तक भगदड़ से 25 लोगों की मौत हुई है और इसमें 24 की पहचान हो सकी है।

इनकी हुई पहचान

प्रशासन ने चिन्हित किए गए मृतकों की सूची जारी कर ​दी है। इसमें गल्कू देवी निवासी कोटिया थाना कोटिया जनपद भीलवाड़ा राजस्थान, इमरता देवी निवासी मऊधर मंगल थाना खजनी जनद गोरखपुर, राम बेटी निवासी अलीपुर थाना देहात कोतवाली जनपद हरदोई, सावित्री मिश्रा निवासी पुरे मिश्रा थाना मोहनगंज जनपद अमेठी, नवल किशोर मिश्रा निवासी पुरे मिश्रा थाना मोहनगंज जनद अमेठी, राजवती निवासी ईसरी पुरवा थाना मानपुर जनपद सीतापुर, कामिनी देवी निवासी सकरन खुर्द थाना बिसक जनपद सीतापुर, अशोक कुमार निवासी ए 33/66 केएएच लाट भैरव थाना आदमपुर जनपद वाराणसी, कमलेश देवी निवासी शोभीपुर थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ, सरला देवी निवासी पुरे परगही थाना सरैनी जनपद रायबरेली, पृथ्वी पाल निवासी बेसड़ी थाना अशोघर जनपद फतेहपुर, सोहन पाल निवासी चरईडीह थाना चरवां जनपद कौशाम्बी, केशवती निवासी अरैले का पुरा थाना गुरमी भिंड (मध्य प्रदेश), इन्दी देवी निवासी बहवलपुर थाना हुसैनगंज जनपद फतेहपुर, सुशीला देवी निवासी मोहनिया थाना ईशापुर जनपद लखीमपुरखीरी, मालती देवी निवासी शाहपुर बसखोनिया थाना घुंघतेर बिहार, दशरथ सिंह निवासी बरहज थाना गोल जनपद गोरखपुर, सुमित्रा देवी निवासी नयेदुनिया थाना मोहम्मदपुरखाला जनपद बाराबंकी, सुगिया देवी निवासी रेवती थाना बेलिया, सुमित्रा देवी यादव निवासी दौलतपुर थाना भीरा जनपद लखीमपुर, पारवती देवी निवासी मनानपुर थाना लान जनपद शाहजहांपुर, रामा देवी निवासी ओमानपुरवा थाना लहरपुर जनपद सीतापुर, विमला देवी निवासी ई 2/58 शास्त्रीनगर अशोकविहार दिल्ली और विधाकुवर निवासी बडाकीखोदी थाना करहगर जिला रोहतास बिहार नाम शामिल है। वहीं एक महिला की पहचान कराई जा रही हैं।

https://www.sabguru.com/varanasi-stampede-adm-city-city-magistrate-suspended/