सबगुरु न्यूज़-माउंट आबू। कोल डिपो पर 11 अक्टूबर को एक किशोर से असामाजिक तत्वों के द्वारा की गयी मारपीट के ख़िलाफ़ पीड़ित परिवार ने माउंट आबू के सभी संगठनो से एकत्रिकरण का अवाहन किया है।
सभी संगठनों के पदाधिकारियों ओर सदस्यों से सम्पर्क करके इन लोगों ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्व एकजुट होकर माउंट आबू की शांति के लिए ख़तरा बने हुए हैं। संगठनों के पदाधिकारियों को सौंपे पत्र में बताया गया किस तरह से 11 अक्टूबर को शाम को उनके नाबालिग़ बेटे के साथ कुछ असामाजिक तत्वों ने कोल डिपो पर बस के पीछे ले जाकर मारपीट की ओर सिर ओर शरीर पर क्लिप्स आदि से जानलेवा मारपीट की। उसे मृत समझ कर उसे उसका स्कूटर लूट कर भाग गए। इस पर सभी संगठनों से ऐसे असामाजिक तत्वों के विरुद्ध एकजुट होने का आवहन किया।