![अमिताभ बच्चन ने राजठाकरे के बेटे को भेंट में दी अपनी प्रिय घड़ी अमिताभ बच्चन ने राजठाकरे के बेटे को भेंट में दी अपनी प्रिय घड़ी](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/10/jiuat.jpg)
![Amitabh Bachchan's green watch thank you to Raj Thackeray's birthday sketch](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/10/jiuat.jpg)
मुंबई। फिल्म जगत के मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे के जन्मदिन पर अपनी प्रिय घड़ी भेंट की। बिग बी से भेंट स्वरुप घड़ी मिलने के बाद अमित बेहद खुश है।
मिली जानकारी के अनुसार पिछले सप्ताह अमिताभ बच्चन ने अपना जन्मदिन जुहू स्थित जलसा बंगले पर मनाया। उस मौके पर महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने खुद बनाए हुए अमिताभ बच्चन के चित्र अपने बेटे अमित व अमेय खोपकर के हाथों भिजवाया था।
इस मौके पर अमिताभ बच्चन ने अमित व अमेय की जमकर आवभगत की। उन्होंने अमित को खुद की घड़ी उनके जन्मदिन पर रिटर्न गिफ्ट के रुप में दी।
मिली जानकारी के अनुसार अमिताभ बच्चन को घडिय़ों का बहुत शौक है और उन्होंने इस घड़ी को लंदन से खरीदा था। इस तरह राज ठाकरे के बेटे अमित बिग बी से तोहफा स्वरुप उनकी घड़ी पाकर बेहद खुश हैं।
हाईस्कूल की परीक्षा में पूछा, विराट कोहली की गर्लफ्रेंड कौन?
बतादें कि राज ठाकरे व उनकी मनसे पार्टी की ओर से अमिताभ बच्चन के विरुद्ध आंदोलन किया जा चुका है, लेकिन बाद में राज ठाकरे ने अपना आंदोलन वापस ले लिया था।