वाराणसी। उत्तर प्रदेश में वाराणसी के सिगरा क्षेत्र में गुरूवार को छेड़छाड़ का विरोध करने पर मनचलों ने एक युवती को मिट्टी का तेल डालकर जला दिया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी राहुल मिश्र ने बताया कि लल्लापुर में मनचलों द्वारा लगाई गई आग से 75 प्रतिशत तक झुलस गई 20 वर्षीय युवती को गंभीर हालत में यहां अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आईसीयू में उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
पुलिस की जांच में पता चला है कि पड़ोस के तीन लड़के गप्पू, पप्पू और बाबूदान युवती के साथ अकसर छेड़छाड़ करते थे। पूर्वाह्न लगभग 11 बजे वह अपने घर के पास जब पानी भरने के लिए गई थी तभी तीनों लड़कों ने फिर उसके साथ छेड़छाड़ की। युवती ने इसका विरोध किया और भागकर अपने घर में आ गई।
थोड़ी देर बाद तीनों लड़कों ने फिर धावा बोला और युवती पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी। इस घटना को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी वहां से भाग गए। युवती की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी ने एंबुलेंस तथा पुलिस नियंत्रण कक्ष में घटना की सूचना दे दी।
पुलिस और एंबुलेंस तत्काल मौके पर पहुंच गई और पीडिता को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि युवती के पिता की शिकायत पर गप्पू, पप्पू और बाबूदान के खिलाफ लड़की से छेड़छाड़ करने और उसे जलाकर हत्या करने की कोशिश का मामला दर्ज किया गया है। सूत्रों के अनुसार एक आरोपी गप्पू को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाबूदान और पप्पू की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है।