जयपुर। आर्थिक कंगाली का राग अलापकर आए दिन जेडीए, आवासन मण्डल या सरकार से पैसे मांगने वाले निकायों को नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन मं मंत्री राजपालसिंह शेखावत ने सलाह दी है कि वे हाथ फैलाना छोड़कर अपनी आय के स्रोत विकसित करें। वे शुक्रवार को ओटिएस में शुरू हुई दो दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला के उद्घाटन के दौरान बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि निकायों के पास कई टैक्स वसूलने के अधिकार हैं, उन अधिकारों का प्रयोग करते हुए प्राथमिकता से टैक्स वसूलें। उन्होने संकेत दिए कि टैक्स वसूलने के लिए सरकार भी निकायों के साथ है। इसके लिए न केवल अधिकारी बल्की जनप्रतिनिधि भी सजगता से काम करें। उन्होने जनप्रतिनिधियों को सलाह दी कि वोट लेने के बाद टैक्स वसूली के लिए जनता के बीच जाना चाहिए और उन्हें समझाकर बताया चाहिए कि टैक्स का लाभ उन्हें ही विकास के रूप में मिलेगा। ताकि उनके शहर की सरकार उनकी मूलभूत सुविधाओं अच्छे से उपलब्ध करवा सके। उल्लेखनीय है कि प्रदेश की 46 नगरी निकायों के नवनिर्वाचित महापौर, उपमहापौर, सभापति, उपसभापति, अध्यक्षों, उपाध्यक्षों को नगर पालिका अधिनियम एवं अन्य नियमों, कार्यो की जानकारी देने के लिए इस कार्याशाला का आयोजन किया गया।
सिरोही के पार्षद हुए रवाना
इधर, इस कार्यशाला में भाग लेने के लिए सिरोही के भाजपा पार्षद शुक्रवार रात को जयपुर के लिए रवाना हुए। रात्रि में अम्बेडकर सर्किल पर भाजपा जिलाध्यक्ष लुम्बाराम चैधरी, जिला कोषाध्यक्ष सुनील व्यास, नगर अध्यक्ष बाबूलाल सगरवंशी यहां पर बस में पार्षदों को एकत्रित करके जयपुर के लिए प्रस्थान करवाते नजर आए।