सिरोही । जिला परिषद सभागार में शुक्रवार को जिले में होने वाले आगामी पंचायतराज चुनावों के लिए लाॅटरी निकाली गई। इसमें जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति प्रधान, पंचायत समिति प्रधान तथा सरपंचों के लिए आरक्षण की लाॅटरी निकाली गई।
इस लाॅटरी में जिले की पांचों पंचायत समितियों में से सिरोही पंचायत समिति के प्रधान का पद सामान्य महिला के लिए, शिवगंज का ओबीसी, पिण्डवाडा का अनुसूचित जनजाति महिला, रेवदर अनुसूचित जाति तथा आबूरोड का सरपंच पद अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हुआ है। इस दौरान जिला प्रमुख चंदन सिंह देवड़ा, विधायक जगसीराम कोली, जिला निर्वाचन अधिकारी वी-सरवन कुमार, पंचायत समिति के प्रधान एवं ग्रामीण जन प्रतिनिधियों की मौजूदगी रही।
सिरोही पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में सरपंचों का आरक्षण
अनुसूचित जाति-फूंगणी, खाम्भल, वेलांगरी, मनोरा
अनुसूचित जाति महिला- नवारा, मडिया, सिंदरथ, जावाल
अनुसूचित जनजाति-सरतरा
अनुसूचित जनजाति महिला-उड
ओबीसी- डोडुआ, कृष्णगंज व गोल
ओबीसी महिला- हालीवाडा व आमलारी
सामान्य- जैला, भूतगांव, मंडवारिया, गोयली, सिलदर, बरलूट, मोहब्बतनगर, सनपुर।
सामान्य महिला- वराडा, पाडीव, माकरोडा, तंवरी, कालन्द्री, रामपुरा, मेरमाण्डवाडा, बाल्दा।
शिवगंज पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में सरपंच के पदों का आरक्षण
एससी- पालडी, छीबागांव, ध्रबाणा
एससी महिला- मोरली व बडगांव
एसटी- झाडोली, अंदोर व चूली
एसटी महिला- नारादरा व ओडा
ओबीसी- मनादर
ओबीसी महिला-आल्पा
सामान्य- वाण, पोसालिया, बागसीन, जोयला, अरठवाडा
सामान्य महिला- रूखाडा, कैलाशनगर, रोवाडा, केसरपुरा, जेतपुरा, उथमण व जोगापुरा।