Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
after Bihar topper scam, BSEB cancels recognition of 68 inter colleges, 19 schools
Home Bihar बिहार बोर्ड ने गड़बड़ी वाले 68 इंटर कॉलेजों की मान्यता रद्द की

बिहार बोर्ड ने गड़बड़ी वाले 68 इंटर कॉलेजों की मान्यता रद्द की

0
बिहार बोर्ड ने गड़बड़ी वाले 68 इंटर कॉलेजों की मान्यता रद्द की
after Bihar topper scam, BSEB cancels recognition of 68 inter colleges, 19 schools
after Bihar topper scam, BSEB cancels recognition of 68 inter colleges, 19 schools
after Bihar topper scam, BSEB cancels recognition of 68 inter colleges, 19 schools

पटना। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बुधवार को 68 इंटर कॉलेजों की मान्यता रद कर दी है और 19 अन्य कॉलेजों की मान्यता निलंबित कर दी है। निलंबित मान्यता वाले कॉलेजों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

बिहार बोर्ड के इस फैसले से शिक्षा क्षेत्र में खलबली सी मच गई है। ज्ञात हो की वर्ष 2016 के इंटर के रिजल्ट में गड़बड़ी का मामला सामने आने के बाद पूरे तंत्र को दुरुस्त करने में जुटी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति जुट गई है।

समिति ने जांच पड़ताल के दौरान गड़बड़ी पाए जाने पर राज्य के 20 जिलों के 68 इंटर कॉलेजों की मान्यता रद कर दी है क्योंकि उन कालेजों के प्रबंधन का जवाब संतोषजनक नहीं मिले।

सूत्रों ने बताया कि समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने इन कालेजों की मान्यता रद करने संबंधी आदेश मंगलवार को जारी कर दिए। इन कॉलेजों को पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद के कार्यकाल में मान्यता दी गई थी। इसमें नियमों की खुलेआम अवहेलना हुई थी। लालकेश्वर प्रसाद अभी जेल में बंद हैं।

माकपा ने भी कहा, तीन तलाक खत्म होना चाहिए

कॉलेजों को नोटिस देकर उनका पक्ष मांगा गया था मगर जवाब देने में रुचि नहीं ली गई और कई कॉलेजों का जवाब भी संतोषजनक नहीं मिला। कॉलेजों की मान्यता निलंबित और निरस्त किए जाने की चौथी कार्रवाई है।

सूत्रों ने बताया कि जिन कालेजों की मान्यता रद की गई है उनमें पटना के तीन, नालंदा के तीन, रोहतास के 11, कैमूर के एक, बक्सर के छह, नवादा के पांच, औरंगाबाद के पांच, जहानाबाद के दो, अरवल के छह, मुजफ्फरपुर के चार, सिवान के एक, गोपालगंज के चार, लखीसराय के दो, खगड़िया के दो, जमुई के एक, समस्तीपुर के दो, सहरसा के चार, भागलपुर के एक, बांका के दो और पूर्णिया का एक इंटर कालेज शामिल हैं।
यह भी पढें
Bihar topper scam की और न्यूज पढने के लिए यहां क्लीक करें

https://www.sabguru.com/bihar-topper-scam-suspect-held-joint-raid-west-bengal-cid-bihar-police/

https://www.sabguru.com/bihar-topper-scam-juvenile-court-grants-bail-to-accused-ruby-rai/

https://www.sabguru.com/bihar-merit-scam-fake-topper-ruby-rai-didnt-even-write-answer-sheets/

https://www.sabguru.com/bihar-toppers-scam-ex-bseb-secretary-harihar-nath-jha-arrested/