जयपुर। राजधानी स्थित सेन्ट्रल जेल में कैदियों की बैरकों के बाहर जमीन में करीब आधा दर्जन मोबाइल, सिम व चार्जर दबे हुए मिलने पर जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान उठने लगे हैं। इस संबंध में उप कारापाल ने लाल कोठी थाने में मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि सभी मोबाइल चालू हालात में थे और प्लास्टिक के पैकेट में तीन स्थानों पर जमीन में दबे हुए थे।
पुलिस के अनुसार उप-कारापाल नरेंद्र कुमार स्वामी की रिपोर्ट के बाद सोमवार देर रात करीब दस बजे जेल में तलाशी अभियान के दौरान बैरकों की तलाशी ली गई तो जेल में तीन स्थानों पर जमीन में दबे हुए करीब 6 मोबाइल मिले।
कौशाम्बी : पति ने प्रेगनेंट वाइफ और बच्ची को नदी में फेंका
इनमें से पांच में सिम लगी है। इसके अलावा जेल में स्थित मंदिर के चबूतरे के सामने और शौचालय के सामने जमीन में दबे मोबाइल, सिम व चार्जर के पैकेट मिले।
पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि जेल में उक्त मोबाइल किस प्रकार पहुंचे और किसने उन्हें यहां दबा रखा था।