Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
sirohi:sandal tree cut and stolen from gandhi park
Home Breaking सर्दी की दस्तक के साथ ही चंदन चोर हुए सक्रिय

सर्दी की दस्तक के साथ ही चंदन चोर हुए सक्रिय

0
सर्दी की दस्तक के साथ ही चंदन चोर हुए सक्रिय
chandan tree cut and stole from gandhi park sirohi
chandan tree cut and stole from gandhi park sirohi
chandan tree cut and stole from gandhi park sirohi

सबगुरु न्यूज-सिरोही। सर्दियों की दस्तक के साथ ही जिला मुख्यालय पर चंदन चोरों का गिरोह सक्रिय हो गया है। तीन बत्ती चौराहे पर स्थित गांधी उद्यान से बुधवार मध्यरात्रि को चंदन चोर चंदन के दो पेड काटकर ले गए। इसमें से एक पेड तो मुख्य मार्ग की तरफ ही था।

sandalwood artice
sandalwood article

-मैसूर  का है पर उससे अलग है सिरोही का चंदन  
सिरोही में रियासत काल में मैसूर से लाकर चंदन के पेड़ लगाए गए थे। इस चंदन में मैसूर चंदन की तरह खुशबु तो नहीं है, लेकिन इसे बोला चंदन ही जाता है। इसका इस्तेमाल पूजा में नहीं होता, लेकिन खिलौने आदि बनाने में किया जाता है। सिरोही से काटे जाने वाले चंदन के पेड़ों को उदपयुर जिले में चंदन के खिलौने व अन्य आर्टिकल बनाने के काम में लिया जाता है।
-आसानी से ले जाते है पेड़
दरअसल, इस चंदन के पेड़ के तने का मध्यभाग ही खिलौने बनाने के काम में आता है। ऐसे में चंदन चोर पूरे पेड़ को काटते तो हैं, लेकिन मौके पर ही इसके तने को फाडक़र इसका मध्य भाग निकाल लेते हैं, इसे आसानी से किसी थैले में डाला जा सकता है।

जिससे पकड में आना भी मुश्किल है। गांधी पार्क में काटे गए चंदन के पेड़ की एक ही शाखा को काटा गया। दूसरी शाखा जो पतली थी और उसमें जायलम निकलने की संभावना नहीं थी, उसे ऐसे ही छोड़ दिया गया। ताकि भविष्य में जब यह मोटा होकर पक जाएगा तो इस पर भी यह चोर हाथ मार सकें।