मुंबई। नासिक जिले के सटाणा क्षेत्र में कालेज जा रही छात्रा का अपहरण करके बोलेरो जीप से भागने वाले 4 अपहरणकर्ताओं ने कक्षा 10वीं के छात्र को बड़े ही बेरहमी से रौंद दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
इस घटना से नाराज ग्रामीणों ने चारों अपहरणकर्ताओं की जमकर पिटाई करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया, वहीं युवती सही सलामत अपने परिवार के पास पहुंच गई है।
इसी बीच कुछ ग्रामीणों ने जीप को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपियों को कब्जे में लेकर ग्रामीणों को शांति बनाए रखने की अपील की है। शोक भरे माहौल में छात्र के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
यह दिल दहलाने वाली घटना बागलाण तहसील के किकवारी खुर्द-तलवाडे दिगर रास्ते पर हुई है। परिसर में रहने वाली छात्रा कालेज की ओर जा रही थी।
इसी बीच एक बोलेरो जीप (एम.एच.-41/सी-8903) में आए चार युवकों ने दो छात्राओं में से एक छात्रा को जबरन गाडी बैठा लिया और भाग निकले। अपहरणकर्ताओं के चुंगल से बची छात्रा ने इस घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी।
इसके बाद ग्रामीणों ने बोलेरो जीप का पीछा किया। इस पर अपहरणकर्ताओं ने जीप को तेज रफ्तार से भगाते हुए किकवारी खुर्द के समीप यज्ञेश रघुनाथ काकुलते (16) नामक 10वीं के छात्र को बेरहमी से रौंद दिया।
आखिरकार ग्रामीणों ने जीप को पकड़ते हुए युवती को अपहरणकर्ताओं के चुंगल से छुडा लिया और चारों युवकों की जमकर पिटाई कर दी।
इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस निरीक्षक बशीर शेख, सहायक पुलिस निरीक्षक गणेश गुरव अपने सहयोगी कर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और युवकों को कब्जे में लेते हुए ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की।
इसी बीच, मृत छात्र यज्ञेश के रिश्तेदारों ने पुलिस थाने के सामने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। अपर पुलिस अधीक्षक राकेश ओला एवं केदा काकुलते ने रिश्तेदारों से चर्चा कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। पुलिस ने निताणे स्थित रामा तुलशीराम देवरे की बोलेरो जीप कब्जे में ले ली है।
अपहरणकर्ताओं में निताणे निवासी विशाल नामदेव देवरे, रवींद्र उत्तम अहिरे, किकवारी निवासी सतीश बाबुराव वाघ, नाशिक निवासी अनिल पुंजाराम वाघ शामिल है। इस घटना से तलवाडे दिगर एवं किकवारी खुर्द में तनावपूर्ण शांति का माहौल है।