चंडीगढ़। केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह शुक्रवार को हेलीकाप्टर से उतरते समय घायल हो गए। बीरेंद्र सिंह को दिल्ली के एम्स में जांच के लिए भर्ती कराया गया है। बहरहाल उनकी हालत सामान्य बनी हुई है।
केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह तथा प्रकाश जावड़ेकर को जींद जिले के कस्बा उचाना में होने वाले कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आए थे। प्रकाश जावड़ेकर से पहले चौधरी बीरेंद्र सिंह हेलीकाप्टर के माध्यम से उचाना पहुंचे।
हेलीकाप्टर से उतरते समय बीरेंद्र सिंह का पांव फिसल गया और उनकी कमर में चोट आई। वहां मौजूद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार भी दिया और उन्होंने कुर्सी पर बैठे-बैठे ही कार्यक्रम में भाग भी लिया।
लेकिन कमर में दर्द के कारण उन्हें खासी परेशानी हो गई। जिसके चलते सडक़ के रास्ते उन्हें जींद से दिल्ली स्थित एम्स में पहुंचाया गया।
जहां केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा के निर्देशों पर चिकित्सकों की एक टीम ने उनकी जांच की। बहरहाल बीरेंद्र सिंह दिल्ली स्थित एम्स में उपचाराधीन हैं।