हैदराबाद। तेलगांना मुख्यमंत्री बेटी और टीआरएस सांसद के. कविता ने ‘ए दिले मुश्किल’ में पाकिस्तानी कलाकार फवाद को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन में बयान दिया है।
के. कविता ने कहा कि बॉलीवुड को भी पाकिस्तानी अभिनेता के साथ काम करने पर भी पुनर्विचार करना चाहिए।
टीआरएस सांसद ने कहा कि मैं इस समय भ्रम में हूं जहां पाकिस्तान बार बार हमारे देश के खिलाफ कुछ ना कुछ कर रहा है, फिर हम क्यों नहीं इस बात पर पुर्नविचार करते।
खेल हस्तियां पाकिस्तानी खिलाड़ी के साथ खेलने का बहिष्कार करेंगे तो शायद हम भी इस पर पुनर्विचार करेंगे। बॉलीवुड को भी पाकिस्तानी अभिनेता के साथ काम करने पर भी पुनर्विचार करना चाहिए।
बॉलीवुड के पास देशभक्ति प्रदर्शित करने का समय आ गया है। हम जानते है कि आज बॉलीवुड में कला ने राजनीतिक और व्यावसायिक रूप ले लिया है।
उन्होंने कहा कि भारतीय कलाकारों को किसी की कमी नहीं है। अगर कास्टिंग पर फिर से विचार हो रहा है तो यह अच्छा है। बॉलीवुड को यह समझना चाहिए कि क्यों राजनैतिक पाकिस्तानी पार्टियां पाकिस्तानी कलाकारों का विरोध कर रही हैं।
यहां नेपाली कलाकार हैं, दूसरे देशों के भी कलाकार हैं, जो लंबे समय से काम कर रहे, लेकिन उनका विरोध नहीं होता है। अब वक्त आ गया है कि बॉलीवुड को देश के लिए खड़े होना चाहिए।