भोपाल। मध्यप्रदेश के चंबल संभाग पर भी आतंकवादियों का साया मंडरा रहा है औश्र यहां पर उनका नेटवर्क बन चुका है। इस संभाग के शिवपुरी और गुना जिले में सिमी (स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट आफ इंडिया) की गतिविधियां संचालित होने की जानकारी सामने आई है।
प्रदेश के गृहमंत्री बाबूलाल गौर ने इस बात को स्वीकार किया है। अभी तक प्रदेश के मालवांचल और नर्मदांचल तक ही सिमी आतंकियों की पकड थी, लेकिन यह संगठन अब प्रदेश के 21 जिलों में पैर पसार चुका है। अपने विभाग का लेखा-जोखा पेश करते समय गृहमंत्री गौर ने बताया कि, प्रदेश के 51 में से 21 जिले सिमी से प्रभावित हैं और वहां इसका नेटवर्क दिखा है। इनमें राजधानी भोपाल, होशंगाबाद, सिवनी, नरसिंहपुर, देवास, इंदौर, उज्जैन, रतलाम, खरगौन, खंडवा, जबलपुर, राजगढ, सीहोर, गुना, शिवपुरी, शाजापुर, नीमच, हरदा, बैतूल, मंदसौर, धार, बडवानी, बुरहानपुर आदि शामिल हैं।