अजमेर। एचकेएच पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को छात्र छात्राओं ने दीपावली पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर कुमारी खुशी वैष्णव व कुमार कुशांक ने दीपावली के पौराणिक महत्व के बारे में बताते हुए पटाखों के यथोचित उपयोग करने को कहा ताकि पर्यावरण प्रदूषण व दुर्घटनाओं पर नियंत्रण किया जा सके। कुमार उज्ज्वल ने इस अवसर पर भगवान रामचन्द्र का भजन प्रस्तुत किया।
प्री-प्राईमरी के छात्र-छात्राओं को विभिन्न चलचित्र और नाटक के मंचन द्वारा दीपावली मनाने का कारण और मनाने की विधि बताई गई।
भारतीय संस्कृति को अवगत कराने हेतु विद्यालय मैनेजमेन्ट की सदस्या किरण ठाकुर ने इन विद्यार्थियों से लक्ष्मी पूजन करवाया तथा बच्चों से दीपक जलवाए। तत्पश्चात् एक डांस पार्टी का आयोजन करवाकर सब के दिलों में उत्साह जागृत किया गया।
विद्यालय प्रशासक अजय कुमार ठाकुर ने सभी छात्र-छात्राओं को दीपावली की शुभकामना प्रेषित करते हुए दीपावली त्यौहार को सावधानीपूर्वक मनाने का आहवान किया।
विद्यालय अध्यक्ष मोतीलाल ठाकुर ने बच्चां को श्रीराम के आदर्श जीवन के बारे में बताते हुए सत्य मार्ग पर चलने के लिए प्रोत्साहित किया। विद्यालय प्राचार्य हरिकिशन सोनी ने प्रबंध समिति, अध्यापकगण, छात्रगण, अभिभावकों व कर्मचारियों को विद्यालय परिवार की ओर से दीपावली की शुभकामनाएं दी।
https://www.sabguru.com/hkh-public-school-ajmer-annual-function-2016/
https://www.sabguru.com/annual-exhibition-clean-india-theme-hkh-public-school-vaishali-nagar-ajmer/
https://www.sabguru.com/hkh-school-ajmer-celebrates-14th-foundation-day/