भोपाल/इंदौर। रवि पुष्य नक्षत्र के लिए शनिवार को सुबह से ही शहर के बाजार सजने लगे हैं। शनिवार रात्रि 8.41 बजे से पुष्य नक्षत्र लगेगा, जो रविवार रात 8.41 तक रहेगा। इसकी अवधि रविवार के दिन 15 घंटे की रहेगी। दुकानदारों को इस दौरान भारी ग्राहकी की उम्मीद है।
धनतेरस के 6 दिन पहले आ रहे रवि पुष्य नक्षत्र में कल कई महासंयोग बन रहे हैं। श्रीवत्स योग व अहोई अष्टमी, कालाष्टमी एवं सूर्य बुध के एक साथ होने से यह नक्षत्र बन रहा है। बुधादित्य राजयोग के साथ बाजार में यह धन वर्षा भी कराएगा।
पंडितों का कहना है कि इस दिन खरीदारी का विशेष महत्व है। शनिवार रात से लगने वाले पुष्य नक्षत्र के लिए सराफा, बर्तन बाजार, महारानी रोड, कपड़ा मार्केट सहित शहर के सभी शापिंग मॉलों व अन्य दुकानों को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। रविवार को सुबह से बाजारों में खरीदारी के लिए जमकर भीड़ उमड़ेगी।
पंडितों का कहना है कि शनि रवि पुष्य का योग बनने से भूमि, भवन, वाहन एवं अन्य स्थाई संपत्ति में निवेश करने से प्रचुर लाभ प्राप्त होगा तथा सोना, चांदी, बर्तन, कपड़ा, इलेक्ट्रानिक सामान, बहीखाता व महालक्ष्मी पूजन सामग्री एवं गादी बिछाने का भी कल विशेष मुहूर्त है।