Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Younis Khan Sachin and Dravid broke the record of most special
Home Sports Cricket यूनिस खान ने तोड़ा सचिन और द्रविड़ का सबसे खास रिकॉर्ड

यूनिस खान ने तोड़ा सचिन और द्रविड़ का सबसे खास रिकॉर्ड

0
यूनिस खान ने तोड़ा सचिन और द्रविड़ का सबसे खास रिकॉर्ड
younis khan
Younis Khan Sachin and Dravid broke the record of the most special

नई दिल्ली। पाकिस्तान टीम के ‘ओल्डमैन’ बल्लेबाज यूनिस खान इन दिनों जबर्दस्त फॉर्म में हैं। वेस्ट इंडीज के खिलाफ अबु धाबी के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में शतक लगाकर अपने नाम एक और रेकॉर्ड बना लिया। यह 35 वर्ष की आयु के बाद टेस्ट क्रिकेट में उनका 13वां शतक था। इस लिस्ट में अब वह सबसे आगे हैं। चोट के कारण ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट मैच से बाहर रहने के बाद यूनिस ने इस मैच में शानदास अंदाज में वापसी की।

यूनिस इंग्लैंड में भी अच्छी फॉर्म में थे और यहां भी उन्होंने इसे जारी रखा। इंग्लैंड में उन्होंने चौथे टेस्ट में शानदार दोहरा शतक लगाया था। अपनी इस सेंचुरी के साथ ही वह पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका 40वां शतक था।

38 वर्षीय यूनिस के नाम अब टेस्ट क्रिकेट में कुल 33 शतक हो गए हैं और वह अब वह सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाजों की फेरहिस्त में 9वें पायदान पर आ गए हैं। सुनील गावसकर, ब्रायन लारा और महेला जयवर्धने के नाम 34 शतक हैं और यूनिस अब उनसे केवल एक कदम दूर हैं। उनकी सेंचुरी का अर्थ यह भी है पिछली 31 बार जब भी वह 90 के पार पहुंचे हैं तो उन्होंने शतक लगाया है, जो सर डॉन ब्रेडमैन से 2 ज्यादा हैं जिनके नाम कुल 29 टेस्ट शतक हैं।

इसके साथ ही वह 35 साल की उम्र के बाद 3000 से ज्यादा रन बनाने वाले 9वें बल्लेबाज भी बन गए हैं। 35 वर्ष की आयु के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने का रेकॉर्ड इंग्लैंड के कप्तान ग्राहम गूच के नाम है जिन्होंने इस दौरान कुल 4563 रन बनाए थे।

ये हैं 35 वर्ष की उम्र के बाद सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

खिलाड़ी टेस्ट शतक
यूनिस खान (पाकिस्तान) 30 13
राहुल द्रविड़ (भारत) 47 12
ग्राहम गूच (इंग्लैंड) 52 12
सचिन तेंडुलकर (भारत) 53 12
जैफ्री बॉयकॉट (इंग्लैंड) 45 10