इस्लामाबाद। पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने पनामा पेपर लीक मामले की सुनवाई की तारीख 1 नवंबर तय की है।
गौरतलब है कि इमरान खान की पार्टी तहरीके इंसाफ ने पनामा पेपर लीक मामले में नवाज शरीफ के खिलाफ अपने विरोध को धार देते हुए 2 नवंबर को इस्लामाबाद के घेराव का ऐलान कर रखा है।
पहली नवंबर को मुख्य न्यायधीश अनवर जहीर जमाली की अध्यक्षता में सुप्रीम कोर्ट की तीन सदस्यीय पीठ इस मामले की सुनवाई करेगी। पनामागेट घोटाले में कुल पांच याचिकाएं दाखिल की गई हैं।
इस मामले में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, उनकी पुत्री मरियम, बेटे हुसैन और हसन, दामाद अवकाशप्राप्त कैप्टन मोहम्मद सफदर के अलावा वित्त मंत्री इशाक डार, पाकिस्तान के चुनाव आयोग आदि को भी नोटिस जारी किए जा चुके हैं।
इन याचिकाओं में आरोप लगाए गए हैं कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अपने और अपने रिश्तेदारों के नाम विदेशी कंपनियों में 100 अरब से ज्यादा पैसा लगा रखे हैं।