वांशिगटन । अमेरिका ने हॉलीवुड मूवी स्टूडियो सोनी पिक्चर्स पर साइबर हमले के लिए शनिवार को उत्तर कोरिया को जिम्मेदार ठहराया है। उसने बताया कि इस मामले में हैकरों ने गोपनीय सूचनाएं लीक की हैं । संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के एक बयान में कहा है कि इस साइबर हमले के पीछे उत्तर कोरिया का हाथ होने के उसके पास पर्याप्त सबूत हैं। एफबीआई ने दावा किया कि उत्तर कोरिया की सरकार ही इसके के लिए जिम्मेदार है। एफबीआई और अमेरिकी न्याय विभाग सोनी साइबर उल्लंघन की जांच कर रहे हैं।
व्हाइट हाउस ने कहा कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुडा गंभीर मामला है। राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि वह इस मामले में उत्तर कोरिया की कथित भूमिका के लिए उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी ने अपनी आगामी फिल्म का प्रीमियर रद्द करके गलती की है। सोनी साइबर हमला पिछले महीने हुआ था, इसमें सिस्टम को नुकसान पहुंचाया गया और बड़ी संख्या में निजी एवं वाणिज्यिक आंकड़े चुराये गये।
उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग की हत्या की साजिश पर बनी कॉमेडी फिल्म द इंटरव्यू को सोनी ने हैकर्स से खतरा होने के कारण रिलीज पर रोक लगा दी थी। हैकर्स ने 25 नवंबर को सोनी पिक्चर्स की बेवसाइट हैक कर ली थी और वो लगातार कंपनी को धमकी दे रहे थे। हैकर्स का कहना था कि अगर ये फिल्म रिलीज हुई, तो बेवसाइट में मौजूद कई गोपनीय बातें सार्वजनिक कर दी जायेंगी। हैकर्स ने तो लोगों को यह फिल्म नही देखने की धमकी भी देते हुए कहा था कि इसकी रिलीज पर सिनेमाघरों पर हमले किए जाएंगे।