नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने तीन विशिष्ट बिंदुओं पर लोढा समिति से निर्देश मांगा है।
बीसीसीआई ने लोढा समिति को भेजे पत्र में कहा कि आईपीएल के प्रसारण की निविदाएं मंगलवार को खुलनी हैं। चूंकि स्वतंत्र आडिटर की नियुक्ति होनी है और तय राशि से अधिक की निविदा पर उनकी मंजूरी जरूरी है, तो ऐसे में बोर्ड निविदा की प्रक्रिया जारी रखे या फिर उसे रद्द कर दे।
साथ ही बोर्ड निर्देश चाहता है कि अगर कोई संभावित बोलीकर्ता कोई सवाल पूछता है तो क्या उसे स्पष्टीकरण जारी किया जा सकता है। सोशल नेटवर्किंग की दिग्गज कंपनियों फेसबुक और ट्विटर सहित लगभग 18 कंपनियों ने निविदा दस्तावेज खरीदे हैं।
गौरतलब है कि वैश्विक मीडिया अधिकार प्रसारण, इंटरनेट और मोबाइल सहित निविदा 25 अक्टूबर को सौंपी जानी है।
https://www.sabguru.com/bcci-jolt-from-sc-money-transactions-board-and-state-associations/
https://www.sabguru.com/supreme-court-dismisses-bcci-review-petition-lodha-panel/
https://www.sabguru.com/anurag-thakur-gave-an-affidavit-in-the-supreme-court/