नई दिल्ली। अजय ठाकुर के शानदार खेल की बदौलत भारत ने कबड्डी विश्व कप 2016 के फाइनल में ईरान को 38-29 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय कबड्डी टीम को कबड्डी विश्व कप जीतने पर बधाई दी है।
पहले हाफ में पांच अंकों से पिछड़ने के बाद दूसरे हाफ में अजय ठाकुर ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए न सिर्फ भारत को वापसी दिलाई, बल्कि खिताब भी भारत को दिला दी।
अजय ने मैच में 17 रेड अंक में से 12 रेड अंक बनाकर अपना लोहा बनवाया। अजय प्रतियोगिता में 64 रेड अंक बनाकर रेड सूची में शीर्ष पर रहे।
इसके पहले सेमीफाइनल में एशियाई चैम्पियन भारत ने थाईलैंड को 73-20 के अंतर से हराया था।
ग्रुप-ए में अपने पहले ही मैच में कोरिया के हाथों चौंकाने वाली हार झेलने वाली भारतीय टीम ने उसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा और बाकी के सभी मुकाबले एकतरफा अंदाज में जीतते हुए फाइनल तक का सफर तय किया था।