Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
मारा गया पेशावर का आरोपी टीटीपी कमांडर फजलुल्लाह! - Sabguru News
Home World Other World News मारा गया पेशावर का आरोपी टीटीपी कमांडर फजलुल्लाह!

मारा गया पेशावर का आरोपी टीटीपी कमांडर फजलुल्लाह!

0

peshavar attack
इस्लामाबाद। पाकिस्तान रक्षा मंत्रालय के फेसबुक पेज पर इस बात का दावा किया गया है कि शनिवार को किए गए पाकिस्तानी सेना के हवाई हमले में तहरीक-ए-तालिबान का कमाण्डर फजलुल्लाह मारे जाने की जानकारी आ रही है, वैसे इस खबर की अभी तक पाकिस्तानी आर्मी ने पुष्टि नहीं की है।

यह माना जा रहा है कि पेशावर के आर्मी स्कूल में मंगलवार को हुए बालसंहार के पीछे इसी आतंकवादी का दिमाग था।  अफगानिस्तान के द कश्मीर माॅनीटर के प्रेसिडेंट अशरफ गनी ने बताया कि आर्मी को टीटीपी लीडर को जिंदा पकडने को कहा गया था, सूत्रों के अनुसार उसे जिंदा ही पकडने की योजना थी। सबसे पहले फजलुल्लाह के मारे जाने की सूचना पाकिस्तानी रक्षा मंत्रालय के आधिकारिक टिवटर और फेसबुक अकाउंट से मिली, लेकिन अभी तक पाकिस्तानी आर्मी ने इसका खुलासा नहीं किया है। फजलुल्लाह को उसके अवैधानिक एफएम रेडियो के संचालन के कारण मुल्ला रेडियो के नाम से भी जाना जाता था।

पाकिस्तान: सैन्य हवाई हमले में 28 आतंकी मारे गए
इस्लामाबाद। पाकिस्तानी सेना ने शनिवार को उत्तर-पश्चिमी कबायली क्षेत्र के अशांत इलाके में आतंकियों के ठिकानो पर हमला किया, इसमें 28 आतंकी मारे जाने की जानकारी मिली हैं।
सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि लड़ाकू विमानों ने तिरहा घाटी में आतंकवादियों के सात ठिकानो को निशाना बनाया जिसमें 21 आतंकी माने गये।  एक निजी समाचार चैनल के मुताबिक , पेशावर हमले का मुख्य आरोपी उमर नर्रे हमले मे मारा गया है या नही यह पता नही चल सका है। वही, दूसरी तरफ सुरक्षा सेना ने पेशावर के निकट डर्रा आदनम खेल में हमला किया जिसमें पांच आतंकी मारे गए। मुख्य पुलिस अधिकारी ईजैज एहमद ने मीडिया को बताया कि मैकिनिक में हुई पुलिस-सेना के साथ आतंकियो की मुतभेड़ में दो अन्य आतंकी भी मारे गये। सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ ने कल शाम खैबर का दौरा किया और सैनिकों से मुलाकात की। इसके साथ ही, उन्होंने अभियान में विशेष सेवा समूह (एसएसजी) के सैनिकों और कमांडरों से भी मुलाकात की और कहा कि अभियान तब तक जारी रखें जब तक आतंकियों का सफाया ना हो जाये। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को पेशावर के सैनिक स्कूल में हुए हमले के बाद पाकिस्तान सेना द्वारा चलाए गए अभियान में अब तक कुल 152 आतंकी मारे गए है।

तालिबान के खिलाफ कार्रवाई पर सहमति
करांचीध्नई दिल्ली।पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने बताया कि तालिबान के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई के लिए नाटो, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सहमति बनी है।
सरताज अजीज ने एक साक्षात्कार में बताया कि पाकिस्तान व अफगानिस्तान की सीमा पर संयुक्त त्रिपक्षीय कार्रवाई के लिए उचित कदम उठाये जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई इस्लामाबाद, काबुल व नैटो के बीच आदान-प्रदान होने वाली सूचनाओं आधार होंगी। पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने बताया कि तीनों पक्ष, भविष्य में तालिबान के खिलाफ अपनी कार्रवाइयों से एक दूसरे को सूचित करने पर भी सहमत हुए हैं। सरताज अजीज ने यह नहीं बताया कि यह कार्यवाही किस समय और कहां होगी। इधर, रेडियो तेहरान के अनुसार, पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि इस कार्रवाई का फैसला पाकिस्तानी सेनाध्यक्ष जनरल राहील शरीफ की काबुल यात्रा के दौरान किया गया। उन्होंने अपनी यात्रा में अफगानिस्तान के सेना प्रमुख तथा इस देश में नाटो के कमांडर जनरल जॉन कैम्पबैल से मुलाकात की थी, जिसमें यह फैसला किया गया। उल्लेखनीय है कि जनरल राहील शरीफ ने पेशावर में एक स्कूल पर तालिबान के आतंकी हमले के एक दिन बाद काबुल का दौरा किया था।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here