चटगांव। इंग्लैंड और बाग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन रविवार को लेफ्ट आर्म स्पिनर शाकिब अल हसन (85 रन पर पांच विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर बांग्लादेश ने यहां इंग्लैंड की दूसरी पारी को 240 रन पर समेट दी और इस तरह उसे जीत के लिये 286 रनों का लक्ष्य मिला है।
पहली पारी में दो विकेट लेने वाले शाकिब ने दूसरी पारी में 33 ओवर में 85 रन पर पांच विकेट झटके। इंग्लैंड एक समय अपने पांच विकेट मात्र 62 रन पर गंवा चुका था लेकिन बेन स्टोक्स ने 85 और जॉनी बेयरस्टो ने 47 रन बनाकर इंग्लैंड को संभाल लिया।
इंग्लैंड ने पहली पारी में 293 और दूसरी पारी में 240 रन बनाये जबकि बांग्लादेश ने पहली पारी में 248 रन बनाये थे। बांग्लादेश को जीत के लिये 286 रन का लक्ष्य मिला है। इंग्लैंड के कप्तान एलेस्टेयर कुक दोनों पारियों में नाकाम रहे और चार तथा 12 रन ही बना सके।
इससे पहले सुबह कल के नाबाद क्रिस वोक्स ने11 और स्टुअर्ट ब्राड ने 10 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया लेकिन उनका यह संघर्ष मात्र 20 मिनट ही चला। इंग्लैंड की पूरी टीम अपने कल के स्कोर में मात्र 12 रन और जोडक़र आलआउट हो गयी। ब्राड रनआउट हो गये जबकि गेर्थ बैटी तीन रन बनाकर अंतिम बल्लेबाज के रूप में आउट हुये।