गया। शुभ दीपावली पर शुभ-शुभ कार्य के लिए दीपावली की अर्द्धरात्रि में भगवान गणेश-लक्ष्मी का अराधना करें। धन की प्राप्ति होती रहेगी।
घरों के मुख्य द्वार पर रंगोली बनाकर थोड़ी सी चावल के उपर मिट्टी के दिए सजाए। ऐसे करने पर धन की वृद्धि कायम रहेगी।
यह बातें दण्डीबाग बाग स्थित रामकृष्ण भवन में वरिष्ठ साहित्यकार स्वामी मधुसूदन उर्फ प्यासा जी ने विशेष बातचीत में कहीं।
उन्होंने कहा कि दीपावली के अर्द्धरात्रि में पूजन के समय गणेश-लक्ष्मी के साथ-साथ भगवान नारायण की भी आराधना करें, क्योंकि लक्ष्मी नारायण की प्रिया हैं। ऐसे करने पर धन की साल भर वृद्धि होती रहेगी।
https://www.sabguru.com/unique-combination-three-vrat-diwali-rituals/
https://www.sabguru.com/what-is-god-and-religion/
https://www.sabguru.com/ravi-pushya-nakshatra-2016-start-end-timing/