लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ समेत समूचे उत्तर प्रदेश में रविवार को सपा की सियासी रार ही छाया रहा। तेजी से बदलते राजनीतिक घटनाक्रम में रविवार को राजधानी में दिन भर आरोपों और निष्कासनों का दौर चलता रहा।
दिन भर तेजी से चली सियासी उठापटक के बाद रात को जब समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करके बाहर निकले तो उम्मीद थी कि वे कुछ बड़ा बयान देंगे लेकिन पत्रकारों के पहले ही सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आज कुछ नहीं बोलूंगा, कल बोलूंगा। जो कुछ भी पूछना है कल पूछ लेना। सपा सूत्रों की मानें तो मुलायम सिंह यादव सोमवार को होने वाली बैठक में कई अहम फैसले ले सकते हैं।
समाजवादी पार्टी में दिन भर चले राजनीतिक घटनाक्रम के बाद पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने अपने वरिष्ठ नेताओं के साथ रविवार सायं 5 बजे एक अहम बैठक की। बैठक से निकलने के बाद मुलायम सिंह यादव ने हाथ हिलाकर अपने समर्थकों का अभिवादन किया और कल की बैठक का इंतजार करने की ओर इशारा किया। पत्रकारों ने पूछा तो कहा कि आज कुछ नहीं बोलूंगा।
उधर शिवपाल सिंह यादव ने अपने आवास पर जमावडा लगाये समर्थकों से घर जाने को कहा और कहा कि सोमवार को होने वाली बैठक में सभी लोग समय से पहुंचे। सपा सुप्रीमो मुलायम के आवास पर हुई बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव, पूर्व मंत्री ओम प्रकाश सिंह, नारद राय अम्बिका चैधरी, आदित्य यादव, शादाब फातिमा, गायत्री प्रजापति, अशोक वाजपेयी समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने 24 अक्टूबर को पार्टी के सभी विधायकों, पार्टी पदाधिकारियों, ब्लाॅक प्रमुखों, पूर्व सांसदों के साथ पार्टी से जुड़े सभासदों को भी बुलाया गया है। सपा सूत्रों की मानें तो मुलायम सिंह यादव सोमवार को कई अहम फैसले ले सकते हैं।
इस तरह रहा दिन भर का घटनाक्रम
सुबह 06 बजे-प्रो रामगोपाल ने मुम्बई से लिखा पत्र।
सुबह 08 बजे-प्रोफेसर का पत्र हुआ वायरल।
सुबह 10 बजे-मुख्यमंत्री के आवास पर विधायकों का जमावड़ा।
सुबह 10.30 बजे-मुलायम के आवास पर जुटने लगे वरिष्ठ सपा नेता।
पूर्वाह्न 11 बजे-मुख्यमंत्री के आवास पर विधायकों के साथ बैठक शुरु।
पूर्वाह्न 11.30 बजे-मुख्यमंत्री ने की शिवपाल समेत चार मंत्रियों के बर्खास्तगी की घोषणा।
पूर्वाह्न 11.35 बजे-एमएलसी आशु मलिक ने फेस बुक पर रामगोपाल के खिलाफ आरोप पोस्ट किया।
मध्याह्न 12 बजे-विधायकों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर की मुख्यमंत्री की प्रशंसा।
अपराह्न 12.25 बजे-बर्खास्त मंत्री शिवपाल पहुंचे मुलायम के घर।
अपराह्न 01.50 बजे-शिवपाल ने सरकारी सुविधा लौटाई।
अपराह्न 02 बजे-शिवपाल निजी वाहन से पहुंचे अपने आवास।
अपराह्न 03 बजे-शिवपाल मीडिया से हुए मुखातिब, रामगोपाल पर जड़े आरोप।
अपराह्न 04 बजे-प्रो रामगोपाल सपा से निकाले गए।
अपराह्न 05 बजे-शिवपाल की प्रेस कांफ्रेंस। रामगोपाल को बताया षडयंत्रकारी।
अपराह्न 06.20 बजे-मुलायम के आवास फिर पहुंचे शिवपाल।
अपराह्न 06.30 बजे-रामगोपाल ने जारी किया दूसरा पत्र।
अपराह्न 07.20 बजे-मुलायम के आवास पर खत्म हुई बैठक।
अपराह्न 07.30 बजे-अपने आवास पहुंचे शिवपाल। समर्थकों से कहा, सब लोग जाएं और कल सुबह नौ बजे पहुंचे पार्टी कार्यालय।
अपराह्न 07.35 बजे-आवास से बाहर निकले मुलायम। मीडिया से बोले, कल बात करुंगा।
https://www.sabguru.com/power-tussle-samajwadi-party-feud-yadav-family/
https://www.sabguru.com/sp-feud-bjp-mocks-high-voltage-drama-covering-cm-failures-sp-supremo-mulayam-singh-yadav/
https://www.sabguru.com/former-ias-claims-akhilesh-yadav-will-quit-samajwadi-party/
https://www.sabguru.com/akhilesh-yadav-sacks-shivpal-yadav-three-others-cabinet/
https://www.sabguru.com/sacks-akhilesh-yadav-loyalists-shivpal-yadav-reshuffle-youth-wing/