मुंबई। फिल्म निर्माता करण जौहर का कहना है कि प्यार की भावना उनके दिल के काफी करीब है और वह काफी रोमांटिक व्यक्ति हैं।
करण जौहर 44 वर्ष 18वें एमएएमआई मुंबई अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में एक सत्र को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उनकी अगली फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ एकतरफा प्यार की भावना पर आधारित है और वह इसे अच्छी तरह समझते हैं।
‘ऐ दिल है मुश्किल’ का निर्देशन करण जौहर ने ही किया है और यह फिल्म 28 अक्तूबर को रिलीज हो रही है।
उन्होंने कहा कि वह अपने निजी जीवन में काफी रोमांटिक हैं और उनकी फिल्मों में प्यार पर जोर होता है। उन्होंने कहा कि अगर आपको दो बार प्यार हो जाता है तो यह बहुत हो गया और प्यार में जो दर्द होता है, ‘ऐ दिल है मुश्किल’ इसी के बारे में है।
इस बीच निर्देशक सुजीत सरकार का मानना है कि अगर किसी राजनीतिक दल को फिल्मों से समस्या है तो उन्हें निर्माताओं से बातचीत करनी चाहिए न कि सिनेमा घरों में आग लगानी चाहिए।
उल्लेखनीय है कि करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ का मनसे ने विरोध किया था और इसका प्रदर्शन रोकने की धमकी दी थी।
सुजीत भी मुंबई अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह के दौरान एक परिचर्चा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि दर्शकों को स्वतंत्र रूप से फिल्म देखने का मौका मिलना चाहिए।
जब विशाल भारद्वाज ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सरकार सेंसर बोर्ड को समाप्त कर सकती है, निर्देशक जोया अख्तर ने कहा कि अच्छा होगा अगर वह अत्यधिक कर पर विचार करे जो फिल्म उद्योग देता है।
इसी फिल्म समारेाह के एक सत्र को संबोधित करते हुए अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने कहा कि वह काफी व्यवहारिक हैं। उन्होंने कहा कि वह प्यार करने के मामले में काफी सावधान हैं। उन्होंने कहा कि वह दुखी होने के बदले सुरक्षित क्षेत्र में रहना पसंद करेंगी।
अपनी आगामी फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ का जिक्र करते हुए अनुष्का ने कहा कि करण जौहर ने फिल्म में दोनों प्रमुख अभिनेत्रियों के ‘लुक’ को निखारने के लिए काफी प्रयास किया है।
‘ऐ दिल है मुश्किल’ के निर्देशक करण के बारे में उन्होंने कहा कि कपड़ों का उनका बजट काफी है। इससे उन्हें काम करने में मदद मिली।
उन्होंने कहा कि अगर आप करण के साथ काम करते हैं तो बाल, मेकअप और कपड़े, इन सब का ख्याल रखा जाता है और उनका जोर सिर्फ अपनी भूमिका को दुरूस्त करने पर था।