Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Sensex down 88 points at 28091 and the Nifty closed below 8700
Home Breaking सेंसेक्स 88 अंक गिरकर 28091 पर और निफ्टी 8700 के नीचे हुआ बंद

सेंसेक्स 88 अंक गिरकर 28091 पर और निफ्टी 8700 के नीचे हुआ बंद

0
सेंसेक्स 88 अंक गिरकर 28091 पर और निफ्टी 8700 के नीचे हुआ बंद
Sensex down 88 points at 28091 and the Nifty closed below 8700
Sensex down 88 points at 28091 and the Nifty closed below 8700
Sensex down 88 points at 28091 and the Nifty closed below 8700

मुंबई। सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को शेयर बाजार हल्की गिरावट पर बंद हुआ। हालांकि आखिरी घंटे की ट्रेडिंग में लिवाली बढ़ी, जिसके कारण निचले स्तर से एक हद तक रिकवरी हो गई लेकिन निफ्टी 8,700 से ऊपर बंद होने में विफल रहा।

एफएमसीजी, आईटी, मेटल, सरकारी बैंक, ऑटो, कैपिटल गुड्स और तेल-गैस शेयर बिकवाली के दबाव में रहे। इस वजह से सेंसेक्स 87.66 अंक यानी 0.31 फीसदी गिरावट के साथ 28,091.42 पर बंद हुआ। निफ्टी 17.65 अंक या 0.2 फीसदी गिरकर 8,691.3 के स्तर पर रहा। दूसरी तरफ बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में 0.3 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.15 फीसदी तेजी रही।

बैंक निफ्टी 0.15 फीसदी बढ़त पर बंद हुआ, लेकिन सरकारी बैंकों का इंडेक्स 0.7 फीसदी गिर गया। एफएमसीजी, आईटी, मेटल और ऑटो इंडेक्स में 0.9-0.5 फीसदी गिरावट दर्ज की गई। लेकिन, फार्मा इंडेक्स में 0.9 फीसदी तेजी रही। बीएसई के कैपिटल गुड्स और तेल-गैस इंडेक्स 0.5 फीसदी टूटे।

अडाणी पोर्ट्स में 9 फीसदी उछाल
महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, गेल, आइडिया सेल्युलर, एचयूएल और ओएनजीसी में 2.7-1.3 फीसदी गिरावट आई। दूसरी तरफ अडाणी पोर्ट्‌स, डॉ. रेड्डीज, भारती इंफ्राटेल, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक की ट्रेडिंग 9.5-1.5 फीसदी उछाल पर बंद हुई।