हैदराबाद। आंध्रप्रदेश में साइबर अपराध पुलिस ने फेसबुक पर एक महिला का फर्जी अकाउंट बनाकर उस पर अश्लील सामग्री पोस्ट करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
साइबराबाद के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (अपराध) बी श्रीनिवास रेड्डी ने शनिवार को बताया कि साइबराबाद के महेश्वर मंडल के भुक्कुगुडा की एक महिला ने पिछले महीने इस संबंध में शिकायत दर्जü कराई थी।
पिछले एक साल से एक अजनबी उसके गांव की दीवारों पर उसके बारे में कुछ बातेंंं लिख रहा था लेकिन हाल में उसने फर्जी खाता बनाकर उस पर उसके बारे में अश्लील बातें लिखनी शुरू कर दी।
जांच के बाद पता चला कि 32 वर्षीय बी प्रवीण कुमार एक निजी बीमा कंपनी में कार्यरत है जो रंगारेड्डी जिले के उसी गांव हुक्कुगुडा गांव का निवासी है।
आरोपी पहले से ही पीडिता को जानता था। महिला पहले उससे बात करती थी लेकिन जब उसने बात करनी बंद कर दी तो वह बदला लेने के लिए फर्जी फेसबुक पर अकाउंट बनाकर उसे परेशान करने लगा। रेड्डी ने बताया कि आरोपी को शुक्रवार गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।