बेंगलुरू। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदुरप्पा, उनके दो बेटे और दामाद को सीबीआई की विशेष अदालत ने 40 करोड़ के घूसकांड में बरी कर दिया है।
येदुरप्पा पर निजी कंपनियों को लाभ पहुंचाने के आरोप थे और इसी कारण उन्हें मुख्यमंत्री पद भी छोड़ना पड़ा था। अदालत का फैसला आने के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष येदुरप्पा ने ट्वीट किया- सत्य मेव जयते।
गौरतलब है कि कथित खनन घोटाले से जुड़े इस मामले को सुप्रीम कोर्ट की तीन सदस्यीय पीठ ने सीबीआई अदालत को भेज दिया था।
येदुरप्पा पर आरोप था कि उन्होंने जेएसडब्ल्यू कंपनी की 877 करोड़ के बकाये को माफ कर दिया था और इस कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए सरकारी खदान से लौह अयस्क खरीदने की कीमत घटा दी थी।
सीबीआई का आरोप था कि इसके बदले येदुरप्पा परिवार द्वारा संचालित ट्रस्ट को जेएसडब्ल्यू से जुड़ी कंपनी ने 20 करोड़ का दान दिया था।
सीबीआई का यह भी आरोप था कि येदुरप्पा परिवार से जेएसडब्ल्यू से जुड़ी एक कंपनी ने 5.22 करोड़ मूल्य की जमीन 20 करोड़ में खरीदी।
विशेष अदालत ने बुधवार को येदुरप्पा और उनके रिश्तेदारों को इस मामले में बरी किया। अदालत का फैसला आते ही येदुरप्पा समर्थकों में जश्न का माहौल बन गया।
फैसले पर येदुरप्पा ने कहा कि अब मैं खुलकर पार्टी के लिए चुनाव प्रचार कर सकता हूं। मुझे खुशी है कि आखिरकार मैं सही साबित हुआ।