Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
two rajasthani men arrested for alleged spying for ISI
Home Breaking राजस्थान के नागौर जिले से जुडे आईएसआई के तार, दो को पकडा

राजस्थान के नागौर जिले से जुडे आईएसआई के तार, दो को पकडा

0
राजस्थान के नागौर जिले से जुडे आईएसआई के तार, दो को पकडा
two rajasthani men arrested for alleged spying for ISI
two rajasthani men arrested for alleged spying for ISI
two rajasthani men arrested for alleged spying for ISI

नागौर/नई दिल्ली। दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग और राजस्थान के नागौर जिले के कनेक्शन का राजफाश इंटेलिजेस एजेंसियों ने कर दिया। इस खुलासे के तत्काल बाद खुफीया अधिकारी महमूद अख्तर को 48 घंटे के अंदर भारत छोड़ने के लिए कहा है।

दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर रवींद्र यादव ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस जासूसी नेटवर्क के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ये लोग (महमूद अख्तर, मौलाना रमज़ान और सुभाष जांगीड़ ) जासूसी कर रहे थे।

गोपनीय दस्तावेज मुहैया कराने के लिए इन्हें मोटी रकम मिलती थी। तीनों जासूसों को दिल्ली के जू से हिरासत में लिया गया था।

दिल्ली पुलिस की माने तो पाकिस्तानी उच्चायोग के कर्मचारी के पास बीएसएफ की तैनाती और रक्षा तैनाती नक्शों से संबंधित दस्तावेज थे।

इस रेकैट में शामिल जोधपुर के शोएब नामक व्यक्ति की पहचान की गई है जिसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। दिल्ली पुलिस के मुताबिक ये तीनों बीते डेढ़ साल से जासूसी के काम में लिप्त थे तथा उन्होंने पाक की खुफिया एजेंसियों को जानकारी मुहैया करवाई है।

महमूद और अन्य डेढ़ साल से आईएसआईए के लिए जासूसी कर रहे थे। महमूद अख्तर पाकिस्तानी सेना का हवलदार था और वीजा कंसल्टेंट के तौर पर काम कर रहा था। वह पाकिस्तान आर्मी के बलूच रेजीमेंट में तैनात था। अख्तर को जानबूझकर विभाग में लाया गया था। वह तीन साल पहले हाईकमीशन में आया।

उन्होंने कहा कि अख्तर 30 साल पहले आईएसआई में शामिल हुआ था। अख्तर के पास रक्षा से जुड़े कई दस्तावेज बरामद किए गए हैं। उसके पास से बॉर्डर के नक्शे भी बरामद किए गए हैं। वह लंबे अरसे से आईएसआईए के लिए जानकारी जुटा रहा था।

अख्तर वीजा सेक्शन में भारतीय से संपर्क करता था। गौर हो कि खुफिया जानकारी के आधार पर दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने महमूद अख्तर नाम के कर्मचारी को हिरासत में लिया था। पुलिस के मुताबिक राजनयिक छूट प्राप्त होने के कारण, उसे पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।

राजस्थान के नागौर से दो को दबोचा

मालूम हो कि दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है। ये दोनों राजस्थान के निवासी हैं। इन्हें पाकिस्तानी उच्चायोग के कर्मचारी को कथित तौर पर संवेदनशील जानकारी मुहैया कराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ये जासूस राजस्थान के रहने वाले हैं, जो पाकिस्तान के आईएसआई के लिए काम कर रहे थे। ये जासूस यहां पाकिस्तानी उच्चायोग के कर्मचारियों के संपर्क में थे और संवेदनशील जानकारी मुहैया करा रहे थे। गिरफ्तार किए गए दोनों लोगों की पहचान मौलाना रमज़ान और सुभाष जांगीड़ के रूप में की गई है।

https://www.sabguru.com/pakistan-high-commission-staffer-told-leave-india-spying/