रायपुर। छत्तीसगढ़ में पटवारियों के 1085 पदों और राजस्व निरीक्षक के 90 पदों पर भर्ती संबंधी अनुमोदन वित्त विभाग से मिलने के बाद राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग मंत्रालय (महानदी भवन) से आयुक्त भू-अभिलेख को भर्ती करने की स्वीकृति जारी कर दी गई है।
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने आज यहां बताया कि वर्तमान में राज्य के विभिन्न जिलों में पटवारियों एक हजार 405 और राजस्व निरीक्षक के 287 पद है।
राजस्व मंत्री ने बताया कि पटवारियों की भर्ती प्रदेश के जिन जिलों में की उनकी संख्या जिलेवार निम्नानुसार हैः- रायपुर में 45, बलौदाबाजार-भाटापारा, में 60, गरियाबंद, में 20, धमतरी में 35, महासमंद में 39, दुर्ग में 32, बेमेतरा में 25, बालोद में 50, राजनांदगांव में 126, कबीरधाम में 47, बस्तर में 25, कोंडागांव में 30, उत्तर बस्तर कांकेर में 30, नारायणपुर में 34, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में 20, सुकमा में 35, बीजापुर में 10, बिलासपुर में 57, मुंगेली में, 30, कोरबा में 47, सरगुजा में 32, सूरजपुर में 30, कोरिया में 50, रायगढ़ में 50, जशपुर में 25 और जांजगीर-चांपा में 86 पदों पर भर्ती की जाएगी।
पाण्डेय ने बताया कि राज्य में 146 विकासखण्ड हैं जिसके विरूद्ध 150 तहसीलें स्थापित है। 37 नवीन राजस्व निरीक्षक का भी गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य कुल 5002 पटवारी हलका संचालित हैं। नवीन पटवारियों और राजस्व निरीक्षकों की भर्ती से राजस्व के कार्य में और तेजी आएगी।