नई दिल्ली। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बलिया से सीधे दिल्ली के लिए साप्ताहिक रेल सेवा का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। शुक्रवार को रेल भवन में इस मौके पर रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा भी मौजूद थे।
सुरेश प्रभु ने बलिया-आनंद विहार टर्मिनस- बलिया ट्रेन सेवा को दीपावली का तोहफा बताते हुए कहा कि बलिया और दिल्ली के बीच एक सीधी ट्रेन शुरू करने की मांग काफी समय से लंबित थी जो आज दीपावली के शुभ अवसर पर पूरी हो गई।
उन्होंने रेलवे की वित्तीय स्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि रेल को धन की जरूरत है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यात्रियों के रेल टिकट लेकर सफर करने से आमदनी बढेगी। प्रभु ने कहा कि रेलवे आज कुछ कठिनाईयों से गुजर रहा है लेकिन जल्द ही इसमें सुधार होगा।
रेलवे और संचार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनोज सिन्हा ने कहा कि भारतीय रेलवे देश के हर कोने को रेलवे के नक्शे पर लाना चाहती है। उन्होंने कहा कि रेलवे सच्ची भावना और सहजता से उस दिशा में काम भी कर रहा है।
रेल मंत्री ने बताया कि गाड़ी संख्या 22427/22428 (बलिया-आनंद विहार टर्मिनस- बलिया) एक तरफ से 887 किलोमीटर की दूर तय करेगी। ट्रेन को आनंद विहार से बलिया पहुंचने में 15 घंटे 40 मिनट का समय लगेगा।
ट्रेन दिल्ली से रवाना होने के बाद खुर्जा जंक्शन, अलीगढ़ जं, जयपुर जं, इलाहाबाद, वाराणसी, ज्ञान पुर रोड, मनदुआदीह, गाजीपुर सिटी, करीमुद्दीनपुर जंक्शनों पर रूकेगी।