जयपुर। राजस्थान में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने पंचायतराज चुनाव से पहले प्रदेश के सभी जिलों में प्रभारियों की घोषणा कर दी है।
आने वाले पंचायत चुनावों में बेहतर प्रदर्शन के लिए जयपुर शहर प्रभारी डॉ. रघु शर्मा व रोहित बोहरा को प्रभारी बनाया गया है। इसी तरह जयपुर देहात डॉ. अजीतसिंह शेखावत व डॉ. रीटा चैधरी, दौसा में विजेन्द्र सिंह शेखावत, दानिश अबरार व आदित्य शर्मा, सीकर मुरारीलाल मीणा व इन्द्राज गुर्जर, झुन्झुनूं मास्टर भंवरलाल मेघवाल, के. के. हरितवाल व अजीत सिंह यादव, अलवर में गोविन्द सिंह डोटासरा व पं. सुरेश मिश्रा ।
भरतपुर में जी. आर. खटाना व अमीन कागजी, धौलपुर में वैभव गहलोत व जाहिदा खान, करौली सुशील शर्मा व शारदा साध, सवाई माधोपुर घनश्याम मेहर व सुरज्ञान सिंह घोसल्या, कोटा धीरज गुर्जर, विक्रम वाल्मिकी, रमा बजाज, बून्दी प्रमोद जैन भाया, अशोक सैनी कमल मीणा, झालावाड़ पंकज मेहता, समृद्ध शर्मा, बारां भरोसी लाल जाटव, नईमुद्दीन गुड्डू, उदयपुर शहर गिर्राज गर्ग, उदयपुर देहात पुखराज पाराशर, अर्जुन बामनिया, डूंगरपुर जगदीश राज श्रीमाली, बांसवाड़ा मांगीलाल गरासिय को प्रभारी बनाया गया है।
इसी प्रकार चित्तौड़गढ़ में गोपाल सिंह ईडवा, वंदना माथुर को, राजसमंद में रघुवीर मीणा, रंजू रामावत, प्रतापगढ़ में महेन्द्रजीत सिंह मालवीया व गोपाल कृष्ण शर्मा, अजमेर में उदयलाल आंजना व कुलदीप सिंह राजावत, भीलवाड़ा में गजेन्द्र सिंह शक्तावत, धीरज मीणा व राजेश कुमावत, टोंक में रामगोपाल बैरवा व महेन्द्र सिंह रलावता, नागौर में अशोक बैरवा, बालेन्दु सिंह शेखावत व डॉ. धूपसिंह पूनियां।
जोधपुर में महेन्द्र चौधरी , जोधपुर शहर में शमा बानो, जोधपुर देहात में रूपाराम मेघवाल, जैसलमेर हीरालाल विश्नोई व चेतन डूडी, बाड़मेर में राजेन्द्र चैधरी व जगदीश चौधरी, जालोर में नीरज डांगी, करण सिंह उचियारड़ा, सिरोही में शंकर यादव व सोमेन्द्र को फालना, पाली में लक्ष्मणसिंह रावत, रतन देवासी, पासरमल जैन को, बीकानेर में भरत मेघवाल, राजेन्द्र गोदारा व डॉ. चयनिका उनियाल, श्रीगंगानगर में हाजी मकबूल मण्डेलिया, जगदीश वर्मा को, हनुमानगढ़ रेहाना रियाज, हरजिन्द्र सिंह तथा चूरू के. सी. विश्नोई, कुलदीप इन्दौरा को प्रभारी बनाया गया है।