Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ACB raid in office of Department of Minerals in alwar
Home Rajasthan Alwar दीवाली की मिठाई के नाम पर खनिज विभाग में ली जा रही थी घूस

दीवाली की मिठाई के नाम पर खनिज विभाग में ली जा रही थी घूस

0
दीवाली की मिठाई के नाम पर खनिज विभाग में ली जा रही थी घूस
ACB raid in office of Department of Minerals in alwar

ACB raid in office of Department of Minerals in alwar

अलवर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने खनिज विभाग के कार्यालय में दीवाली की मिठाइयों के नाम पर रिश्वतखोरी का बड़ा खुलासा किया है।

एसीबी की जांच में पता चला कि वरिष्ठ भू-वैज्ञानिक अखिलानंद की गाडी से चांदी के सिक्के व नकदी मिली एसीबी के डीएसपी सलेह मोहम्मद ने बताया कि गोपनीय सूचना पर खान विभाग के वरिष्ठ भू-वैज्ञानिक अखिलानंद भार्गव के राजकीय वाहन जो खनिज विभाग कार्यालय से वरिष्ठ भू-वैज्ञानिक को लेकर जयपुर जा रहा था।

वाहन को खनिज विभाग कार्यालय से करीब 1 किमी. दूर रोक कर जांच की गई। जांच के दौरान वरिष्ठ भू-वैज्ञानिक अखिलानंद के पास चांदी के सिक्के व नकदी मिली।

एलडीसी राकेश कुमार के पास 16 हजार 560 रुपए, रामकिशोर फील्डमैन के पास 6320 रुपए, चरण सिंह वाहन चालक के पास 4750 रुपए मिले।

इसके बाद डीएसपी सलेह मोहम्मद के नेतृत्व में एसीबी की टीम ने खनिज विभाग कार्यालय की जांच की।

जांच के दौरान एलडीसी ब्रजराज के पास 9 हजार 300 रुपए, लेखाधिकारी श्रवण कुमार गोयल के पास 2275 रुपए, वरिष्ठ भू-वैज्ञानिक के पीए प्रमोद कुमार के पास 3700 रुपए,एमई के पीए बाबूलाल मीणा के पास 3800 रुपए और ओए जयराज के पास 2300 रुपए, वहीं यूडीसी वेदप्रकाश के पास 1300 रुपए मिले।