सिरोही । सिरोही जिला मुख्यालय पर शिवगंज हाईवे पर स्थित विजयपताका तीर्थ मे स्थित महालक्ष्मीधाम मे शुक्रवार को विशेष अनुष्ठान के साथ महालक्ष्मी का पूजन एवं हवन दोपहर मे सम्पन्न हुआ।
प्रन्यास प्रवर भद्रानंद विजय महाराज के सानिध्य मे विधिकारक ने लक्ष्मीजी का धनतेरस के अवसर पर मंत्रोचार व भक्ति भाव के साथ भक्तो को पूजन करवाया।
पूजन के पहले तीर्थ के संस्थापक नरेन्द्र भाई शाह ने अपने गांव गोयली से तीर्थ स्थल तक पदयात्रा निकाली। इस तीर्थधाम मे 7 फीट उॅंची प्रतिमा विराजित है ओर चारो तरफ श्रीयंत्र भी लगे हैं। सिरोही के पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह चैहान व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डां. प्रेरणा शेखावत ने भी धाम पहुंचकर मां लक्ष्मी के दर्शन किए।
तीर्थ के अध्यक्ष नरेन्द्र भाई शाह ने उनका स्वागत करते हुऐ उन्हे तीर्थ के बारे मे विस्तार सं जानकारी दी। दिनभर मंदिर मे लक्ष्मीजी के दर्शनार्थियों का आना जाना लगा रहा। पूजन के बाद महाप्रसादी का लाभ भी श्रद्धालुओ ने लिया। पूजन के बाद महाआरती हुई जिसमे लक्ष्मीजी को मोदक का लडडु चढाया। पूजन मे विभिन्न शहरो से भी अनेक भक्तगण श्रीयंत्र लेकर पहुंचे ओर उनका पूजन किया ओर पन्यास प्रवर का आशीर्वाद लिया।