भुवनेश्वर। पुरी के श्रीजगन्नाथ मंदिर में आमिष भोजन परोसे जाने संबंधी एयर इंडिया की पत्रिका शुभयात्रा में प्रकाशित रिपोर्ट पर एयर इंडिया ने माफी मांग ली है।
एयर इंडिया ने अपने ट्विटर में इस गलती के लिए क्षमायाचना करते हुए कहा कि किसी के भावनाओं को ठेस पहुंचाने का उनका कोई इरादा नहीं था। पत्रिका के प्रतियों को भी वापस ले लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि एयर इंडिया की पत्रिका शुभयात्रा में डिवोसन कैन बी डेलिसियस शीर्षक लेख में कहा गया था कि श्रीजगन्नाथ मंदिर में प्रतिदिन एक लाख श्रद्धालुओं के लिए 5 सौ रसोईये व 300 सहायकों द्वारा 285 प्रकार का निरामिष व आमिष खाद्य प्रस्तुत किया जाता है।