नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने समाजवादी पार्टी के एक राज्यसभा सदस्य के निजी सहायक (पीए) फरहत को बीती रात जासूसी मामले में हिरासत में लिया। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के अधिकारी ने बताया कि फरहत से पूछताछ जारी है।
इससे पहले इस मामले में पाकिस्तानी उच्चायोग के एक कर्मी को भारत से निकाला जा चुका है और तीन अन्य को गिरफ्तार किया गया है। पाक उच्चायोग के जासूस अधिकारी महमूद अख्तर ने पूछताछ में कबूला था कि उसने जासूसी की।
खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने 26 अक्टूबर को दिल्ली चिड़ियाघर के पास पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी अख्तर को दो भारतीयों से साथ पकड़ा था जिनकी पहचान मौलाना रमजान और सुभाष जांगीर के रूप में हुई। वीजा एजेंट शोएब चकमा देकर भागने में सफल हो गया था।
अख्तर के कबूलनामे के बाद समाजवादी पार्टी के सांसद चौधरी मुनव्वर सलीम के पीए फरहत को हिरासत में लिया गया है। फरहत पर आरोप हैं कि विदेश मंत्रालय, रक्षा और नागरिक उड्डयन मंत्रालय से जुड़े दस्तावेज महमूद अख्तर को दिए और इसके लिए फरहत को रुपए भी दिए गए थे।
https://www.sabguru.com/two-rajasthani-men-arrested-for-alleged-spying-for-isi/
https://www.sabguru.com/pakistan-high-commission-staffer-told-leave-india-spying/