इस्लामाबाद। नवाज शरीफ सरकार ने सूचना पसारण मंत्री परवेज रशीद को हटा दिया है।
गौरतलब है कि हाल ही में समाचारपत्र डॉन ने एक खबर प्रकाशित की थी जिसमें कहा गया था कि सैन्य प्रशासन को साफ कर दिया गया है कि या तो वह आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करे या फिर पाकिस्तान के दुनियाभर में अलग-थलग पड़ने का खतरा मोल ले।
समाचार पत्र डॉन के मुताबिक सूचना मंत्री को हटाने के संबंध में प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से बयान जारी किया गया है।
पीएमओ ने कहा कि इस सिलसिले में अब तक हुई जांच-पड़ताल में सूचना मंत्री की गलती के सबूत मिल रहे हैं। लिहाजा, उन्हें पद से हट जाने को कहा गया है ताकि निष्पक्ष जांच हो सके।
गौरतलब है कि डॉन ने उच्चस्तरीय बैठक में किसने क्या कहा, इसका पूरा ब्योरा छाप दिया था। खबर में इस बात का जिक्र था कि कैसे उस उच्चस्तरीय बैठक में पाकिस्तान में सक्रिय प्रतिबंधित संगठनों के बारे में खुलकर बातचीत हुई। रिपोर्ट इतनी कसी हुई थी कि सरकार को इसपर जांच बैठाने के लिए मजबूर होना पड़ा।
समाचारपत्र ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि नवाज शरीफ ने इस बात की जांच के आदेश दिए हैं कि मीडिया में बैठक की बात कहीं खुद सूचना मंत्री परवेज रशीद ने तो नहीं लीक की?
समाचारपत्र से बात करते हुए प्रधानमंत्री के प्रवक्ता मुसादिक मलिक ने कहा कि डॉन की खबर पर समिति बैठा दी गई है और जांच का काम अंतिम चरण में है।