कुशीनगर। दीपावली की छुट्टी में घर आए एक सैनिक की अपने ड्राइवर से पिटाई कराने के मामले में डीएम शंभू कुमार ने सैनिक के घर पहुंचकर माफी मांग ली।
गुरूवार को डीएम की गाड़ी को ओवरटेक करने के कारण उनके ड्राइवर से सैनिक की पिटाई की थी। सैनिक की पिटाई के दौरान डीएम कार में बैठे रहे। बाद में डीएम ने सैनिक को कोतवाली पुलिस को सौंप दिया।
शिवराजपुर गांव का निवासी लांसनायक कृष्णमुरारी यादव घर जल्दी पहुंचने की जल्दी में बाइक से डीएम की गाड़ी को ओवरटेक कर गया था। पड़रौना के व्यस्ततम सुबाष चौक पर हुई पिटाई के इस मामले की कई लोगों ने वीडियो क्लिप बना ली थी।
सैनिक की पिटाई की खबर जब मीडिया की सुर्खियां बनी और शासन ने इसका संज्ञान लिया तो शनिवार दोपहर बाद डीएम शंभू कुमार व एसपी भारत सिंह यादव सैनिक के घर पहुंचकर घटना पर खेद जताते हुए सैनिक से माफी मांग ली।