मुंबई। शीना बोरा हत्याकांड में तत्कालीन मुंबई पुलिस आयुक्त राकेश मारिया के तबादलेे के संदर्भ में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने कहा है कि मुंबई पुलिस ने मुझे बताया था कि पीटर मुखर्जी का इस हत्याकांड से कोई संबंध नहीं है।
ऐसा कहते हुए आयुक्त ने गुमराह किया था। इसलिए उनका तबादला किया गया। सीबीआई जांच में पीटर के इस हत्याकांड में शामिल होने का राज खुला है।
गौरतलब है कि 24 अप्रैल 2012 में शीना बोरा की हत्या कर दी गई थी। मामले का खुलासा होने के बाद तत्कालीन मुंबई पुलिस आयुक्त शीना बोरा हत्याकांड के मामले की जांच में दिलचस्पी ले रहे थे।
इसी दौरान सीएम फडनवीस को जानकारी उपलब्ध करवाई गई कि इस हत्याकांड में पीटर मुखर्जी का कोई हाथ नहीं है। पर सीएम को इस बारे में पहले ही अवगत कराया जा चुका था कि पीटर मुखर्जी इस हत्याकांड में शामिल है।
मुख्यमंत्री ने तत्कालीन आयुक्त मारिया को गुमराह करने के आरोप में होमगार्ड का संचालक बनाकर तबादला कर दिया।
उस समय मारिया के तबादले पर इसी तरह की चर्चा हो रही थी कि शीना बोरा हत्याकांड में ज्यादा दिलचस्पी लेने के कारण उनका तबादला कर दिया गया। अब मुख्यमंत्री के खुलासे से उसी बात की पुष्टि हो रही है।