नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेले गये आखिरी एकदिवसीय में 18 रन देकर 5 विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा ने एकदिवसीय क्रिकेट में 2 बार 5 विकेट हासिल कर अनिल कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। कोच कुंबले ने भी अपने वनडे करियर के दौरान दो बार 5 विकेट हासिल किए हैं।
इस सूची में हरभजन सिंह पहले पायदान पर हैं। हरभजन 3 बार वनडे मैच में 5 या उससे अधिक विकेट लिए हैं। हरभजन ने अपनी 225 पारियों में 3 बार ये कारनामा किया जबकि कुंबले ने 263 पारियों में 2 बार 5 विकेट हासिल किए, जबकि सचिन ने 270 वनडे पारियों में ऐसा किया। लेकिन अमित मिश्रा ने महज़ 24 पारियों में ये कमाल कर दिखाया।
इसके अलावा मिश्रा ने श्रृंखला में 15 विकेट हासिल किए, जो न्यूजीलैंड के खिलाफ किसी द्विपक्षीय श्रृंखला में लिया गया सर्वाधिक विकेट है। मिश्रा से पहले शेन वार्न, डारेन गॉ और सुनील नरेन ने 13-13 विकेट लेने का कारनामा किया था।