Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
delhi worst polluted this diwali, pollution level up by 42 times than normal
Home India City News दिवाली पर प्रदूषण ने तोड़ा पिछले तीन साल का रिकोर्ड

दिवाली पर प्रदूषण ने तोड़ा पिछले तीन साल का रिकोर्ड

0
दिवाली पर प्रदूषण ने तोड़ा पिछले तीन साल का रिकोर्ड
delhi worst polluted this diwali, pollution level up by 42 times than normal
delhi worst polluted this diwali, pollution level up by 42 times than normal
delhi worst polluted this diwali, pollution level up by 42 times than normal

नई दिल्ली। दीपावली की अगली सुबह सोमवार को प्रदूषण ने बीते तीन साल का रिकोर्ड तोड़ दिया है। सोमवार को प्रदूषण का स्तर सामान्य स्तर से कई 42 गुना तक बढ़ा हुआ रिकॉर्ड किया गया।

प्रदूषण का आलम यह है कि देश की 10 सबसे प्रदूषित जगहों में से 8 दिल्ली-एनसीआर की हैं। बीते 36 घंटों के दौरान दिल्ली की हवा में पीएम 10 की संख्या 4 सौ को भी पार कर गया है।

lumba ram choudhary

दिल्ली में प्रदूषण का सबसे ज्यादा असर शादीपुर इलाके में दर्ज किया गया जहां हवा में पीए 2.5 की मात्रा 471 दर्ज की गई, जबकि इसका लेवल ज़ीरो से 50 के बीच सबसे सही माना जाता है।

bjym sirohi

इतना प्रदूषण इंसानी फेंफडों के लिए बेहद घातक माना जाता है। पीएम के जरिए हवा में मौजूद धूल और धुंए का लेवल मापा जाता है।

बम-पटाखों से निकलने वाले धुएं में कई हानिकारक गैसों के साथ भारी धातुओं जैसे लेड, क्रोमियम, जिंक आदि के छोटे-छोटे कण होते हैं। ये हवा में घुलकर उसे जहरीला बना देते हैं।

वातवारण में सल्फर डाई ऑक्साइड की मात्रा भी बढ़ जाती है। इससे श्वास नलिकाएं सिकुड़ने लगती हैं और सांस लेने में तकलीफ होती है। हवा में मौजूद हानिकारक रसायन और गैस के कारण त्वचा बेहद रूखी हो जाती है।

स्किन एलर्जी, एक्जिमा, त्वचा पर जलन होना, रैशेज पड़ जाना जैसी समस्या हो सकती है।