जलपाईगुडी। जलपाईगुडी के राजगंज ब्लॉक के डेंगूपाडा में बुलाई गई सालसी सभा में चोर कहकर अपमानित करने पर एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली। यह सभा मोबाइल चोरी की घटना को लेकर बुलाई गई थी।
पता चला है कि करीब 10 दिन पहले स्थानीय चोरियापाडा इलाके में सलीमुद्दीन मित्रा नाम के एक व्यक्ति की मोबाइल चोरी हुई थी। मोबाइल चोरी का आरोप एक छात्रा पर लगाया गया। छात्रा राजगंज डांगापाडा के मदरसा में ग्यारहवीं कक्षा में पढ़ती थीं।
स्थानीय सुखानी ग्राम पंचायत के तृणमूल उप प्रधान इजराइल हुसैन की अध्यक्षता में मोबाइल चोरी की घटना को लेकर सालसी सभा बुलाई गई थी। शनिवार को बुलाई गई सभा में छात्रा पिंकी खातून(17) को दोषी बताया गया।
उसे चोर बोलकर अपमानित किया गया। साथ ही उसके साथ गाली-गलौच भी की गई। इस अपमान को छात्रा सह नहीं पाई। रविवार को छात्रा अपने घर के पास स्थित बांस के बगान में जाकर फांसी के फंदे से झूल गई।
स्थानीय लोगों ने छात्रों को फांसी के फंदे से झूलते देखकर इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी। घटनास्थल पर पुलिस ने पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और उसे बाद में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक छात्रा के पिता आइनुल हक ने बताया कि वह घर पर नहीं थे। सालसी सभा में भी वे नहीं पहुंचे। उनके मुताबिक उनकी बेटी ने अपमानित होने के बाद ही आत्महत्या को होगी। उन्होंंने मांग की है कि घटना की ठीक से जांच की जाए।