नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय ने सोमवार को जम्मू और कश्मीर में आतंकवाद से प्रभावित स्कूलों, कॉलेजों, अस्पतालों और अन्य बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण के लिए प्रधानमंत्री कोष से 1093.34 करोड़ रूपए की पहली क़िस्त जारी की।
स्मरण रहे कि पिछले कुछ सप्ताहों के भीतर घाटी में आतंकवादियों द्वारा लगभग 20 स्कूल जलाए गए हैं। यह वित्तीय सहायता प्रधानमंत्री पुनर्निर्माण योजना के अंतर्गत दी जा रही है जिसकी घोषणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 7 नवम्बर, 2015 को की थी।
कश्मीर में आतंकवाद से प्रभावित बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण के लिए कुल 2000 करोड़ रूपए की राशि रखी गई है। इससे पहले प्रधानमंत्री पुनर्निर्माण योजना के तहत 2015-2016 में 1194.95 रूपए की राशि जारी की गई थी। यह राशि आतंकवाद से प्रभावित मकानों के लिए जारी की गई थी।
प्रधानमंत्री की इस योजना के तहत सैलाब से हुई हानि से निपटने के लिए भी लगभग 80.06 करोड़ रूपए जारी किए गए हैं।
https://www.sabguru.com/25-schools-burnt-kashmir-3-months-unrest/
https://www.sabguru.com/burning-27-school-jk-high-court-asks-government-ensure-safety-schools-valley/