भोपाल। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भोपाल सेंट्रल जेल से भागे सिमी आतंकियों के मुठभेड़ में मारे जाने की घटना पर सवाल उठाते हुए अपनी राजनीतिक चालें लगातार चलते जा रहे हैं।
अब उन्होंने इस मामले की न्यायिक जांच की मांग की है। उनका कहना है कि उन्हें एनआईए पर भरोसा नहीं है। इसलिए मामले की जांच अदालत की निगरानी में होना चाहिए।
दिग्विजय सिंह ने आतंकियों को महज कुछ घंटों में ही मार गिराने की घटना पर उंगली उठाई है। उन्होंने कहा कि आतंकियों को आसानी से पकड़ा जा सकता था और कई अहम राज उगलवाए जा सकते थे, लेकिन उन्हें मार दिया गया।
अब सरकार ने इस मामले की जांच एनआईए को सौंपी है, लेकिन यह संस्था केंद्र सरकार के अधीन काम करती है, इसलिए उन्हें एनआईए पर भरोसा नहीं है। उन्होंने मांग की है कि मामले की जांच अदालत की निगरानी में होना चाहिए।
https://www.sabguru.com/elight-simi-members-who-escaped-bjopal-jail-killed-in-encounter-at-eintkhedi-village/
https://www.sabguru.com/uttar-pradesh-8-simi-terrorists-who-escaped-bhopal-jail-slashed-throat-of-a-security-guard/
https://www.sabguru.com/jail-guard-killed-simi-operatives-preparing-daughters-wedding/