भोपाल। भोपाल सेन्ट्रल जेल में सिमी आतंकियों द्वारा मौत के घाट उतारे गए प्रधान आरक्षक रमाशंकर यादव का मंगलवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उनके घर पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने राजनीति करने वालों को जमकर लताड़ा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे देश के कुछ ऐसे नेता हैं, जो ऐसी घटनाओं पर भी घटिया राजनीति करते हैं। उन्हें जवानों की शहादत दिखाई नहीं देती, उन्हें रमाशंकर यादव जैसे शहीदों की शहादत नहीं दिखती। लानत है ऐसी राजनीति पर और ऐसे राजनीतिज्ञों पर। दो शब्द अगर शहीदों के सम्मान में बोल देते, तो उनकी राजनीति खत्म नहीं हो जाएगी।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहीद को 10 लाख रुपए सम्मान राशि और बेटी की शादी के लिए 5 लाख की सहायता राशि देेने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने रमाशंकर यादव की रिहायशी कालोनी का नाम बदल कर शहीद के नाम पर करने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री द्वारा शहीद रमाशंकर यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद उनकी अंतिम यात्रा शुरू हुई, जिसमें उन्होंने अंतिम यात्रा को कंधा भी दिया। वहीं प्रदेश के कई मंत्रीगण अंतिम यात्रा में शामिल हुए।
https://www.sabguru.com/digvijay-singh-seeks-judicial-inquiry-simi-member-encounter/
https://www.sabguru.com/jail-guard-killed-simi-operatives-preparing-daughters-wedding/
https://www.sabguru.com/uttar-pradesh-8-simi-terrorists-who-escaped-bhopal-jail-slashed-throat-of-a-security-guard/
https://www.sabguru.com/congress-aap-questions-encounter-eight-simi-terror-suspects/